ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में लोडर की टक्कर से महिला समेत दो की मौत, स्थानीय लोगों ने सड़क किया जाम - two people died in Firozabad

फिरोजाबाद जिले में अनियंत्रित लोडर ने एक बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.

etv bharat
फरिहा-मुस्तफाबाद मार्ग
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 5:22 PM IST

फिरोजाबादः फरिहा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित लोडर ने एक बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. हादसे से नाराज लोगों ने फरिहा-मुस्तफाबाद मार्ग को जाम कर दिया, जिसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर खुलवाया.

सीओ शैलेन्द्र कुमार शर्मा.

बता दें, कि घटना फरिहा थाना क्षेत्र के नगला कुम्हार के पास की है. जानकारी के मुताबिक एका थाना क्षेत्र के नगला गडरिया निवासी पप्पू अपनी महिला रिश्तेदार विनीता निवासी सकीट और एक अन्य रिश्तेदार नेत्रपाल निवासी गांव नवलपुर के साथ मंगलवार को बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगला कुम्हार के पास पहुंची, तभी एक अनियंत्रित लोडर मैक्स गाड़ी ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने विनीता और पप्पू को मृत घोषित कर दिया. जबकि नेत्रपाल की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ेंः जौनपुर और सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित 4 की मौत, 9 घायल

घटना बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठा होकर फरिहा-मुस्तफाबाद मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों का पुलिस बल और जसराना के एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया. सीओ जसराना शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक अनियंत्रित मैक्स द्वारा बाइक को टक्कर मारी गई थी, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः फरिहा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित लोडर ने एक बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. हादसे से नाराज लोगों ने फरिहा-मुस्तफाबाद मार्ग को जाम कर दिया, जिसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर खुलवाया.

सीओ शैलेन्द्र कुमार शर्मा.

बता दें, कि घटना फरिहा थाना क्षेत्र के नगला कुम्हार के पास की है. जानकारी के मुताबिक एका थाना क्षेत्र के नगला गडरिया निवासी पप्पू अपनी महिला रिश्तेदार विनीता निवासी सकीट और एक अन्य रिश्तेदार नेत्रपाल निवासी गांव नवलपुर के साथ मंगलवार को बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगला कुम्हार के पास पहुंची, तभी एक अनियंत्रित लोडर मैक्स गाड़ी ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने विनीता और पप्पू को मृत घोषित कर दिया. जबकि नेत्रपाल की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ेंः जौनपुर और सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित 4 की मौत, 9 घायल

घटना बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठा होकर फरिहा-मुस्तफाबाद मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों का पुलिस बल और जसराना के एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया. सीओ जसराना शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक अनियंत्रित मैक्स द्वारा बाइक को टक्कर मारी गई थी, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.