ETV Bharat / state

सड़क पार कर रहे दो लोगों को कैंटर ने मारी ठोकर, दोनों की मौत - कैंटर की टक्कर से दो युवकों मौत

फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे दो युवकों की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है. वहीं फरार ड्राइवर की तलाश जारी है.

सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 3:30 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे दो युवकों को एक कैंटर ने टक्कर मार दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका ड्राइवर फरार हो गया. ये दोनों युवक रविवार की सुबह किसी काम से खेतों पर जा रहे थे. तभी सड़क पार करते समय ये हादसा हो गया.

हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत

दरअसल, मतृकों की पहचान सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव अतापुर निवासी निर्मल कुमार पुत्र मुन्नालाल और जय सिंह पुत्र खेतपाल के रूप में की गई है. ये दोनों शख्स किसी काम से करहल रोड पर गए हुए थे. रविवार की सुबह जब ये लोग सड़क पार कर रहे थे, तभी कैंटर संख्या एमपी 07 GA 3990 ने इन्हें रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भदोही में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसा होते देख खेतों में काम कर रहे आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान मौका पाकर कैंटर ड्राइवर फरार हो गया. घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. थाना सिरसागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कैंटर को कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के चाचा बाबूराम ने घटना के संबंध में सिरसागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे दो युवकों को एक कैंटर ने टक्कर मार दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका ड्राइवर फरार हो गया. ये दोनों युवक रविवार की सुबह किसी काम से खेतों पर जा रहे थे. तभी सड़क पार करते समय ये हादसा हो गया.

हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत

दरअसल, मतृकों की पहचान सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव अतापुर निवासी निर्मल कुमार पुत्र मुन्नालाल और जय सिंह पुत्र खेतपाल के रूप में की गई है. ये दोनों शख्स किसी काम से करहल रोड पर गए हुए थे. रविवार की सुबह जब ये लोग सड़क पार कर रहे थे, तभी कैंटर संख्या एमपी 07 GA 3990 ने इन्हें रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भदोही में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसा होते देख खेतों में काम कर रहे आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान मौका पाकर कैंटर ड्राइवर फरार हो गया. घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. थाना सिरसागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कैंटर को कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के चाचा बाबूराम ने घटना के संबंध में सिरसागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.