फिरोजाबाद: जनपद में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के पीछे अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है. एक घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. एसएसपी का कहना है कि घटना को जिन लोगों ने भी किया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.
घर के बाहर सो रहे व्यक्ति डाला ज्वलनशील पदार्थ
पहली घटना टूंडला थाना क्षेत्र में गांव राजा का ताल के पास की है, जहां पर मंगलवार की देर रात घर के बाहर सो रहे सुकेश पुत्र रामवीर सिंह के ऊपर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. पीड़ित ने जब शोर मचाया तो लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई और घायल को जिला अस्पताल लेकर आई. घटना की जानकारी मिलते ही थाना टूंडला पुलिस और एसपी सिटी मुकेश चंद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की. उनका कहना है कि जिन लोगों ने यह घटना की है उनका पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सड़क निर्माण में लगे मजदूर को साथियों ने ही जलाया
आग लगाकर जिंदा जलाने की दूसरी घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार देर रात एक व्यक्ति जला हुआ अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया .जले हुए व्यक्ति का नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी कोरारी जनपद धौलपुर राजस्थान बताया है, जो कि सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करता था.
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब लक्ष्मण सिंह से बात की तो उसने अपने दो साथियों के नाम बताए हैं जो इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह भी इसी के साथ मजदूरी करते हैं. शराब पीने के बाद आपस में इनका कोई विवाद हुआ था, उसके बाद उन लोगों ने ही उसे जलाया है. एसएसपी के मुताबिक लक्ष्मण सिंह ने शैलेंद्र राजपूत का नाम बताया था जिसे हिरासत में भी लिया गया है. लक्ष्मण सिंह के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा.