ETV Bharat / state

बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर भाई-बहन से की लूट

पुलिस के तमाम दावों के बाद भी लूट जैसी बड़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को फिर हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया.

etv bharat
बाइक सवार दो बदमाशों ने गन पॉइन्ट पर भाई-बहन से की लूट
author img

By

Published : May 2, 2022, 9:51 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में पुलिस के तमाम दावों के बाद भी लूट जैसी बड़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को फिर हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया. बाजार से दवा लेकर अपने भाई के साथ घर लौट रही है एक महिला को लुटेरों ने अपना शिकार बनाते हुए उससे ज्वेलरी लूट ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लुटेरों का कोई अता पता नहीं चल सका है.

यह वारदात नगला जवाहर के समीप की है. इसी गांव में रहने वाले अमित कुमार उर्फ भूरा अपनी बहन सुमन के साथ सोमवार को दवा लेने के लिए शिकोहाबाद आया हुआ था. दोपहर करीब 2 बजे भूरा और सुमन घर वापस लौट रहे थे. गांव से ही थोड़ा पहले अमित की बाइक को, बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक किया और उसे गिरा दिया.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इससे पहले कि यह लोग कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचा दिखाकर भाई बहन को डरा दिया और सुमन के कानों के झाले, गले का मंगलसूत्र छीनकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद अमित और सुमन ने जो शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक के अलावा सीओ कमलेश कुमार पहुंचे और घटना के बारे में उन्होंने पीड़ित के भाई-बहन से बात की.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

इस संबंध में कमलेश कुमार का कहना है की प्रथम दृष्ट्या घटना सत्य प्रतीत हो रही है. बदमाशों की तलाश कराई जा रही है. इस मामले में केस दर्ज कर पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जिले में पुलिस के तमाम दावों के बाद भी लूट जैसी बड़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को फिर हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया. बाजार से दवा लेकर अपने भाई के साथ घर लौट रही है एक महिला को लुटेरों ने अपना शिकार बनाते हुए उससे ज्वेलरी लूट ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लुटेरों का कोई अता पता नहीं चल सका है.

यह वारदात नगला जवाहर के समीप की है. इसी गांव में रहने वाले अमित कुमार उर्फ भूरा अपनी बहन सुमन के साथ सोमवार को दवा लेने के लिए शिकोहाबाद आया हुआ था. दोपहर करीब 2 बजे भूरा और सुमन घर वापस लौट रहे थे. गांव से ही थोड़ा पहले अमित की बाइक को, बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक किया और उसे गिरा दिया.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इससे पहले कि यह लोग कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचा दिखाकर भाई बहन को डरा दिया और सुमन के कानों के झाले, गले का मंगलसूत्र छीनकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद अमित और सुमन ने जो शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक के अलावा सीओ कमलेश कुमार पहुंचे और घटना के बारे में उन्होंने पीड़ित के भाई-बहन से बात की.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

इस संबंध में कमलेश कुमार का कहना है की प्रथम दृष्ट्या घटना सत्य प्रतीत हो रही है. बदमाशों की तलाश कराई जा रही है. इस मामले में केस दर्ज कर पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.