फिरोजाबादः जिले की मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के 2 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को धरना भी दिया था. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमे में धाराओं को बढ़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
मक्खनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 अप्रैल को नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक किशोरी जब शाम को शौच करने के लिए गई थी. तब गांव के ही दो युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने घर आकर घटना की जानकारी दी तो परिजन उसे लेकर मक्खनपुर थाने गए. उसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
एसएसपी के आदेश पर बाद में केस दर्ज किया भी तो छेड़छाड़ की धारा में किया गया. पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में सोमवार को परिजनों ने पुलिस के खिलाफ धरना भी दिया था. मांग की थी कि FIR में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
इसे भी पढ़ें- अपहृत रही किशोरी ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, SSP ने बताया प्रेम प्रसंग
परिजनों के विरोध के बाद थाना मक्खनपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई. पुलिस ने किशोरी का 161 और 164 का बयान भी दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर में धारा 376 बढ़ाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.