ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी के मकसद से बना रहे थे अवैध हथियार, दो गिरफ्तार - अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

यूपी के फिरोजाबाद में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 7:46 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह फैक्ट्री एक गांव के पीछे कुछ गाड़ियों में चल रही थी. पुलिस को मौके से बड़ी तादायद में बने और अधबने असलहा के अलावा उन्हें बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. सभी की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह तमंचा किसके आर्डर पर बनाए जा रहे थे.

सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताता कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर अवैध हथियार, अवैध शराब पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जानकारी मिली कि थाना नारखी इलाके के बछगांव के निकट झाड़ियों में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री संचालित हो रही है. इसी जानकारी के आधार पर नारखी थाना पुलिस के साथ साथ एसओजी और सर्विलांस टीम ने जब छापेमारी की तो बताए गए स्थान पर अवैध हथियार बनाने का कारोबार चलता मिला.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए, जिनके नाम राजू पुत्र जगदीश निवासी बछगांव थाना नारखी, रंजीत उर्फ पप्पे पुत्र जलबीर सिंह यादव निवासी दताबली थाना मटसेना शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को 315 बोर के 9 तमंचे, 12 बोर के 2 तमंचे और 4 अधबने तमंचे, 11 नाल, ड्रिल मशीन, अलग-अलग बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि इन हथियारों को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तैयार कराया जा रहा था, जिससे चुनावों में गड़बड़ी फैलाई जा सके. सीओ सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. इस रैकिट में कौन-कौन लोग शामिल हैं, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- शौच करने गए बालक को दी तालिबानी सजा, खम्भे से बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा

फिरोजाबादः जनपद में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह फैक्ट्री एक गांव के पीछे कुछ गाड़ियों में चल रही थी. पुलिस को मौके से बड़ी तादायद में बने और अधबने असलहा के अलावा उन्हें बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. सभी की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह तमंचा किसके आर्डर पर बनाए जा रहे थे.

सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताता कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर अवैध हथियार, अवैध शराब पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जानकारी मिली कि थाना नारखी इलाके के बछगांव के निकट झाड़ियों में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री संचालित हो रही है. इसी जानकारी के आधार पर नारखी थाना पुलिस के साथ साथ एसओजी और सर्विलांस टीम ने जब छापेमारी की तो बताए गए स्थान पर अवैध हथियार बनाने का कारोबार चलता मिला.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए, जिनके नाम राजू पुत्र जगदीश निवासी बछगांव थाना नारखी, रंजीत उर्फ पप्पे पुत्र जलबीर सिंह यादव निवासी दताबली थाना मटसेना शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को 315 बोर के 9 तमंचे, 12 बोर के 2 तमंचे और 4 अधबने तमंचे, 11 नाल, ड्रिल मशीन, अलग-अलग बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि इन हथियारों को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तैयार कराया जा रहा था, जिससे चुनावों में गड़बड़ी फैलाई जा सके. सीओ सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. इस रैकिट में कौन-कौन लोग शामिल हैं, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- शौच करने गए बालक को दी तालिबानी सजा, खम्भे से बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.