फिरोजाबाद: पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को दबोच लिया. हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें दो इंस्पेक्टर घायल हो गए. हिस्ट्रीशीटर दुष्कर्म पीड़िता के पिता को गोली मारकर फरार हो गया था. हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है. इस मामले में लापरवाह दो इंस्पेक्टर औइ एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया था.
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस को फरार आरोपी की लोकेशन मिली. इस पर बेंदी की पुलिया के पास उत्तर थाना पुलिस और एसओजी टीम के साथ फरार आचमन उपाध्याय के साथ मुठभेड़ हुई. आचमन और उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी घायल हो गए, लेकिन पुलिस की आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में फरार आचमन उपाध्याय और उनका साथी गोविंदा भी घायल हुआ. जिसके पास पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दबोच लिया. दोनों के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में पत्रकार बनकर सीएम योगी पर हमला कर सकते हैं आतंकी, प्रशासन अलर्ट
दुष्कर्म पीड़िता के पिता को मारी थी गोली
बीते सोमवार की तिलक नगर में आरोपी आचमन उपाध्याय बिजली का काम करके लौट रहे दुष्कर्म पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या करके फरार हो गया था. पीड़ित परिवार के हंगामा करने पर मामला तूल पकड़ता गया. आईजी आगरा ए सतीश गणेश मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लापरवाह शिकोहाबाद इंस्पेक्टर और उत्तर थाना के इंस्पेक्टर के साथ चौकी इंचार्ज तिलक नगर को निलंबित कर दिया. फरार आरोपी आचमन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करके मामले की मॉनिटरिंग एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल को दी थी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: विधानसभा के बाहर परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास
छात्रा के साथ किया था दुष्कर्म
दरअसल 11वीं की छात्रा अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. 26 अगस्त 2019 को पड़ोसी आचमन उपाध्याय उसे झांसे में लेकर अपने साथ शहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा की शिकायत पर शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की भी की, लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहा था.