फिरोजाबाद: जनपद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कोयले से लदे एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने के बाद चालकों परिचालकों ने कूदकर जान बचाई. जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग ट्रक के टायरों में लगी थी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में कोयला लदा था जो सुरक्षित है.
ट्रक में लग गई थी आग
घटना सिरसागंज और नगला खबर थाना क्षेत्र के बीच खंभा नंबर 73 के पास की है. गुजरात के गांधीधाम से यह ट्रक यूपी के रायबरेली जा रहा था. जब ट्रक खंभा नंबर-73 के पास पहुंचा तभी चालक को पीछे से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं. चूंकि ट्रक में कोयला लगा था इसलिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चालक ने ट्रक को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि कंट्रोलरूम के माध्यम से जानकारी मिली थी. इस सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रक में लदे कोयले को बचा लिया गया है. चालक परिचालक दोनों सुरक्षित हैं.