ETV Bharat / state

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, पैसे मांगने पर दुकानदार से की थी बदसलूकी - SSP Firozabad Ashok Kumar

फिरोजाबाद एसएसएसपी अशोक कुमार ने तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें से डायल 112 में तैनात दो सिपाहियों को दुकानदार से बदसलूकी करने और पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को शराब पीकर लोगों से बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 12:36 PM IST

फिरोजाबाद: सामान खरीदने के बाद रुपये देते वक्त दुकानदार से बदतमीजी करना दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. दुकानदार के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को नशे की हालत में लोगों से बदसलूकी करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

पुलिसकर्मियों की बदसलूकी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी एक दुकानदार के साथ बदसलूकी कर रहे है. बताया जा रहा है कि, इन पुलिसकर्मियों ने रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद इलाके में एक दुकान से कुछ समान खरीदा गया था. इसके बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मियों ने उसे वर्दी की धौंस दिखाना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने पुलिसकर्मियों और दुकानदार के बीच हो रहे विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी दुकानदार और उसकी मां के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं.

एसएसपी ने की कार्रवाई

घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद अधिकारियों ने जब मामले की जांच कराई तो आरोपी पुलिस कर्मियों की पहचान आरक्षी पुष्पेंद्र और चंद्र शेखर के रूप में हुई, जो कि डायल 112 पर तैनात थे. जिसके बाद एसएसपी फिरोजाबाद अशोक कुमार ने इन दोनों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी हरी सिंह को रात्रि गणना के दौरान शराब पीकर बदसलूकी करने और परेड से गैरहाजिर रहने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : बागपत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद डेढ़ लाख में समझौते का दबाव

फिरोजाबाद: सामान खरीदने के बाद रुपये देते वक्त दुकानदार से बदतमीजी करना दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. दुकानदार के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को नशे की हालत में लोगों से बदसलूकी करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

पुलिसकर्मियों की बदसलूकी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी एक दुकानदार के साथ बदसलूकी कर रहे है. बताया जा रहा है कि, इन पुलिसकर्मियों ने रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद इलाके में एक दुकान से कुछ समान खरीदा गया था. इसके बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मियों ने उसे वर्दी की धौंस दिखाना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने पुलिसकर्मियों और दुकानदार के बीच हो रहे विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी दुकानदार और उसकी मां के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं.

एसएसपी ने की कार्रवाई

घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की थी. शिकायत के बाद अधिकारियों ने जब मामले की जांच कराई तो आरोपी पुलिस कर्मियों की पहचान आरक्षी पुष्पेंद्र और चंद्र शेखर के रूप में हुई, जो कि डायल 112 पर तैनात थे. जिसके बाद एसएसपी फिरोजाबाद अशोक कुमार ने इन दोनों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी हरी सिंह को रात्रि गणना के दौरान शराब पीकर बदसलूकी करने और परेड से गैरहाजिर रहने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : बागपत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद डेढ़ लाख में समझौते का दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.