ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में दूल्हे सहित 4 की मौत - kasganj police

कासगंज में पेड़ से टकराई कार
कासगंज में पेड़ से टकराई कार
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 12:13 AM IST

19:57 July 18

यूपी के कासगंज जिले में बारात से लौट रही इनोवा कार के जामुन के पेड़ से टकराने से दूल्हा और उसके पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दुल्हन की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

कासगंज में पेड़ से टकराई कार.

कासगंज: सिढ़पुरा थाना क्षेत्र बाजिदपुर गांव के पास सिढ़पुरा-गंजडुंडवारा रोड पर बारात से वापस आ रही इनोवा कार जामुन के पेड़ से टकरा गई. सड़क हादसे में दूल्हे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही दुल्हन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं दुल्हन की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है.

दरअसल, रविावार को सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला भुजपुरा गांव से होरीलाल के पुत्र विजेंद्र शाक्य की बारात सिरसौल ग्राम पंचायत के नगला बरी निवासी कुंवर सिंह शाक्य के यहां गई थी. शादी की रस्में दिन में निभाई गईं. शादी होने के बाद होरीलाल अपनी पुत्र वधू लक्ष्मी की विदाई करा कर वापस गांव नगला भुजपुरा लौट रहे थे. उसी समय ग्राम बाजिदपुर के पास इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से जा टकराई, जिसमें चालक सहित दूल्हे के पिता व बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई. 

वहीं दूल्हा-दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन की हालत नाजुक देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां दूल्हे की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार लोग बुरी तरह से फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को सीधा कर और गाड़ी की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. इनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.  

हादसे में दूल्हे विजेंद्र शाक्य के पिता होरीलाल, बहनोई प्रवीन व गाड़ी के ड्राइवर कल्यान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवदंपती विजेंद्र और लक्ष्मी बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दूल्हे विजेंद्र की मौत हो गई. हादसे से शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के परिजनों को दो लाख की अनुग्रह राशि एवं घायलों को पचास हजार की सहायता किए जाने की घोषणा की.

19:57 July 18

यूपी के कासगंज जिले में बारात से लौट रही इनोवा कार के जामुन के पेड़ से टकराने से दूल्हा और उसके पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दुल्हन की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

कासगंज में पेड़ से टकराई कार.

कासगंज: सिढ़पुरा थाना क्षेत्र बाजिदपुर गांव के पास सिढ़पुरा-गंजडुंडवारा रोड पर बारात से वापस आ रही इनोवा कार जामुन के पेड़ से टकरा गई. सड़क हादसे में दूल्हे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही दुल्हन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं दुल्हन की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है.

दरअसल, रविावार को सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला भुजपुरा गांव से होरीलाल के पुत्र विजेंद्र शाक्य की बारात सिरसौल ग्राम पंचायत के नगला बरी निवासी कुंवर सिंह शाक्य के यहां गई थी. शादी की रस्में दिन में निभाई गईं. शादी होने के बाद होरीलाल अपनी पुत्र वधू लक्ष्मी की विदाई करा कर वापस गांव नगला भुजपुरा लौट रहे थे. उसी समय ग्राम बाजिदपुर के पास इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से जा टकराई, जिसमें चालक सहित दूल्हे के पिता व बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई. 

वहीं दूल्हा-दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन की हालत नाजुक देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां दूल्हे की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार लोग बुरी तरह से फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को सीधा कर और गाड़ी की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. इनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.  

हादसे में दूल्हे विजेंद्र शाक्य के पिता होरीलाल, बहनोई प्रवीन व गाड़ी के ड्राइवर कल्यान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवदंपती विजेंद्र और लक्ष्मी बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दूल्हे विजेंद्र की मौत हो गई. हादसे से शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के परिजनों को दो लाख की अनुग्रह राशि एवं घायलों को पचास हजार की सहायता किए जाने की घोषणा की.

Last Updated : Jul 19, 2021, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.