फिरोजाबाद: जिले की उत्तर थाना पुलिस ने लूट-पाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे. बदमाशों के पास से पुलिस ने अपाचे बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ये बदमाश उत्तर थाना क्षेत्र में ककरऊ कोठी के पास से गिरफ्तार किए गए हैं. इन बदमाशों ने 21 अगस्त को उत्तर कोतवाली के जलेसर रोड से, 25 अगस्त को टूण्डला इलाके से, 31 जुलाई को दक्षिण थाना क्षेत्र से चेन छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया था. बदमाशों के पास से चोरी किए गए तीनों चेन को बरामद कर लिया गया है.
बदमाश रिजवान और आशिफ आगरा जनपद के रहने वाले हैं, जबकि राजेश फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र के कुर्री कूपा गांव का निवासी है. राजेश अपनी अपाचे बाइक को किराए पर उठाता था, जो पांच हजार रुपये प्रति बाइक के हिसाब से किराया वसूलता था. वारदात को अंजाम देने से पहले ये बदमाश बाइक की नंबर प्लेट बदल देते थे, लेकिन इस बार बदमाश पकड़े गए. बदमाशों के पास से एक अपाचे बाइक, दो तमंचे और तीन चेन भी बरामद हुए हैं.