ETV Bharat / state

जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, मौत - कोटला रोड फिरोजाबाद

फिरोजाबाद जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों युवक में दोस्त थे, जो शहर से जन्मदिन मनाने के बाद अपने घर लौट रहे थे.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:47 PM IST

फिरोजाबादः जिले के नारखी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों युवक में दोस्त थे, जो शहर से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में इनकी बाइक एक प्राइवेट बस से टकरा गई. घटना नारखी थाना क्षेत्र में कोटला रोड पर भूतेश्वर मंदिर के पास हुई.

दरअसल, सूरजपुरा गांव के रहने शिवम का जन्मदिन था. इसलिए शिवम अपने दो दोस्त आकाश और गौरव के साथ फिरोजाबाद आया था, जहां उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. इसके बाद तीनों दोस्त गुरुवार की देर शाम बाइक से फरिहा के लिए जा रहे थे. रास्ते में बारातियों से भरी एक प्राइवेट बस से इनकी बाइक टकरा गयी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ेंः रिश्तेदारी में जा रहे तीन भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक शिवम एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था. वहीं, आकाश चाऊमीन का ठेला लगाता था और गौरव बिजली विभाग में संविदा पर काम करता था. यह तीनों युवक स्कूल के दोस्त थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः जिले के नारखी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों युवक में दोस्त थे, जो शहर से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में इनकी बाइक एक प्राइवेट बस से टकरा गई. घटना नारखी थाना क्षेत्र में कोटला रोड पर भूतेश्वर मंदिर के पास हुई.

दरअसल, सूरजपुरा गांव के रहने शिवम का जन्मदिन था. इसलिए शिवम अपने दो दोस्त आकाश और गौरव के साथ फिरोजाबाद आया था, जहां उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. इसके बाद तीनों दोस्त गुरुवार की देर शाम बाइक से फरिहा के लिए जा रहे थे. रास्ते में बारातियों से भरी एक प्राइवेट बस से इनकी बाइक टकरा गयी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ेंः रिश्तेदारी में जा रहे तीन भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक शिवम एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था. वहीं, आकाश चाऊमीन का ठेला लगाता था और गौरव बिजली विभाग में संविदा पर काम करता था. यह तीनों युवक स्कूल के दोस्त थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.