फिरोजाबाद: जिले में पुलिस ने ऐसे तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को ठगते थे. यह जालसाज कभी आरटीओ अधिकारी तो कभी पुलिसकर्मी बनकर लोगों लोगों को ठगते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास 45 हजार रुपये बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: किसानों की पीड़ा सुन भड़के बीजेपी विधायक, मंडी सचिव को सुनाई खरीखोटी
वाहन चेकिंग के नाम पर करते थे ठगी
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायतें मिल रहीं थी कि कुछ लोग भेष बदलकर लोगों के साथ ठगी करते हैं. ये लोग कभी आरटीओ के अधिकारी बनकर गाड़ियों के कागज चेक करने के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठते थे, तो कभी पुलिसकर्मी बनकर मास्क और हैलमेट चेकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. इसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इन लोगों ने पुलिस को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को टूण्डला इलाके से धर दबोचा.
45 हजार रुपये बरामद
पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से करीब 45 हजार की नगदी बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों के नाम सुमित शर्मा उर्फ मोनू, शीलेन्द्र यादव, अभय उर्फ बीटू सिंह है. एसएसपी ने बताया कि कोविड काल में जहां लोग आर्थिक तंगी से परेशान है, ऐसे में इन जालसाजों ने लोगों से ठगी करके कमाई की है.