महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर जिले के नौतनवा से तीन किमी दूर मुड़ली में मल्टीपरपज हब बनाने की तैयारी है. इसके लिए 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूरा हो चुका है. शासन के निर्देश पर हब का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. योजना के तहत एक ही कैंपस में कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी. जिस जगह पर यह हब बनेगा, वहां से नेपाल महज 10 किमी दूर है.
पर्यटकों-कारोबारियों को मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं: नेपाल आने-जाने वाले पर्यटकों व कारोबारियों के लिए नौतनवा के समीप मुड़ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 50 एकड़ जमीन में बहुउद्देशीय हब बनाने की कार्ययोजना तैयार कर भेज दी है. बहुउद्देशीय हब में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पार्क, पोखरा, पॉवर हाउस, पुलिस चौकी, आवासीय शैक्षणिक संस्थान, शापिंग मॉल, मिनी प्लेक्स, फूड कोर्ट, किड्स जोन बनाए जाएंगे. अगले तीन साल में शासन के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने की प्रबल संभावना है. एक ही कैंपस में सैलानियों को सभी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी.
सोनौली में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट: भारत-नेपाल सीमा के समीप सोनौली में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बन रहा है. इसमें कस्टम, आव्रजन, एसएसबी, पुलिस समेत सभी जांच एजेंसियों के कार्यालय के अलावा टर्मिनल बिल्डिंग, भारत-नेपाल का एंट्री गेट, वेयर हाउस, कार्गो पार्किंग, रेस्ट रूम, फायर स्टेशन, कार्गो यार्ड बनेगा. इसमें सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की पार्किंग समेत कई सुविधाएं विकसित जाएंगी. इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के बाद बहुउद्देशीय हब के लिए भूमि अधिग्रहण व डीपीआर बन जाने से आने वाले दिनों में भारत-नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र सोनौली व नौतनवा की छवि महानगरों की तरह नजर आएगी.
ये मिलेगी सुविधाएं
- टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर
- मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
- पार्क, पोखरा, पॉवर हाउस
- पुलिस चौकी
- आवासीय शैक्षणिक संस्थान
- शापिंग मॉल
- मिनी प्लेक्स
- फूड कोर्ट, किड्स जोन
अंतर्राष्ट्रीय मानक पर विकसित होगा बहुउद्देशीय हब, मिलेगा रोजगार: मुड़ली में बनने वाले बहुउद्देशीय हब में पर्यटन सुविधा केन्द्र निर्मित किया जाएगा. इसमें 25 कमरे, दो कांफ्रेंस हॉल, मेस, एटीएम, अत्याधुनिक टॉयलेट, पर्यटक व यात्रियों के खरीदारी के लिए शापिंग मॉल बनाया जाएगा. मिनी प्लेक्स में लोग सिनेमा देख सकेंगे. फूड कोर्ट में लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगे. किड्स जोन बच्चों के मनोरंजन का केन्द्र बनेंगे. पेयजल आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनेगा. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
08 एकड़ में बनेगा ट्रकर्स कॉर्नर, दूर होगी सोनौली में जाम की समस्या: बहुउद्देशीय हब में आठ एकड़ में ट्रकर्स कॉर्नर बनाया जाएगा. इसमें वाहन चार्जिंग सेंटर, ट्रक चालकों के रहने के लिए डॉरमेट्री, मेस कैफेटेरिया, रिपेयर वर्कशॉप आदि की सुविधा रहेगी. पर्यटन गाड़ी व अन्य वाहनों के लिए मल्टी लेबल कार पार्किंग बनाए जाएंगे. इसमें डेढ़ सौ कारों व वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. इलेक्ट्रक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि नौतनवा से तीन किमी दूर मुड़ली में बहुउद्देशीय हब बनाने के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है. एक ही कैंपस में सैलानियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसकी रूपरेखा तैयार कर शासन को भेज दी गई है.