फिरोजाबाद: पुलिस ने गुरुवार को तीन दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.एक आरोपी जहां अपने अन्य एक साथी के साथी के साथ नाबालिग किशोरी को घर से सोते समय उठाकर ले गया था और खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था. वहीं दो आरोपी ऐसे है, जिन्होंने युवतियों का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनके साथ दुष्कर्म किया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
एका थाना थाना प्रभारी अंजीश कुमार के मुताबिक 3 जून को एक गांव में रहने वाली किशोरी जब घर पर अकेली थी और उसके परिजन बाहर गए थे. तभी गांव के ही दो युवक इस किशोरी को जबरन घर से उठाकर खेतों पर ले गए थे. जहां दोनों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. घर वालों के वापस लौटने पर पीड़िता ने परिजनों को घटना के बारे में बताया था. पीड़िता की तहरीर पर एका थाने में गांव के ही युवक प्रशांत और सोगेन्द्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉस्को के तहत एफआईआर दर्ज की थी. थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत एक आरोपी प्रशांत को पुलिस ने पेंढत पुल के पास से गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को सुसंगत धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है.
वहीं, एक दूसरी घटना में फरिहा थाना पुलिस ने अमित राठौर नामक एक युवक को रेप,आईटी एक्ट की धाराओं में जेल भेजा है. शादीशुदा युवक अमित के खिलाफ नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली एक युवती ने केस दर्ज कराया था. पीड़िता के मुताबिक अमित ने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया. जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए. बाद में उस वीडियो को वायरल भी कर दिया. फरिहा थानाध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी अमित को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. इसी तरह सिरसागंज थाना पुलिस ने गुरुवार को युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म के आरोपी संजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
यह भी पढ़ें: पहले शादीशुदा प्रेमिका के लिए लाया चाट और रसगुल्ला, फिर चापड़ से काट दिया गला