फिरोजाबाद : अपने दुश्मनों को झूठा फंसाने के लिए खुद के अपहरण का ड्रामा रचना स्कूल के प्रबंधक को महंगा पड़ गया. जांच में अपहरण की बात झूठी निकलने के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यही नहीं, इस साजिश में शामिल अन्य चार लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है. स्कूल प्रबंधक को रहस्यमय तरीके से शुक्रवार रात को आगरा जनपद के बाहर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. हालांकि पुलिस ने जब पूछताछ की तो ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि स्कूल प्रबंधक का अपहरण हुआ था.
यह भी पढ़ें : अगवा स्कूल के प्रबंधक की कहानी पर पुलिस को संदेह, जांच जारी
25 फरवरी को रहस्यमय तरीके से हो गए थे लापता
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले ब्रह्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक राम प्रताप 25 फरवरी को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. राम प्रताप की पत्नी ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या के लिए अपहरण करने का केस शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज कराया. स्कूल प्रबंधक की बाइक, हेलमेट, मोबाइल और एक जूता भी नहर के किनारे से बरामद हुआ. पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को नहर और उसके आसपास इलाकों में काफी ढूंढा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. दरअसल, जिन लोगों पर हत्या के इरादे से अपहरण करने का आरोप लगाया गया, उनसे रामप्रताप की दुश्मनी चल रही है. राम प्रताप के पिता का भी साल 2018 में मर्डर हुआ था जिसकी पैरवी रामप्रताप कर रहे थे. घटना के पीछे एक स्कूल का विवाद है.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में 12 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कड़ाई से पूछताछ में खुली कलई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मुताबिक स्कूल प्रबंधक राम प्रताप से अपहरण के मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कई विरोधाभासी बयान दिए. एसएसपी के मुताबिक स्कूल प्रबंधक राम प्रताप यादव ने यह बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पीटा था. साथ ही बांधकर रखा गया था लेकिन डॉक्टरी रिपोर्ट में न तो कोई पिटाई का निशान मिला और न ही रस्सी का कोई निशान पाया गया. इसके अलावा और भी कई बातें हैं जिससे अपहरण की कहानी मेल नहीं खा रही थी. लिहाजा जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन्होंने फर्जी अपहरण की बात स्वीकार की. अब इन्हें जेल भेजा जा रहा है. साजिश रचने में अन्य 4 लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वह दूसरे को फंसाने के लिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे खुद जेल जाना पड़े.