फिरोजाबादः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकारी योजनाओं का हाल जानने के लिए फिरोजाबाद दौरे पर आए तीन मंत्रियों के एक समूह ने सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश किया. कामकाज निपटाने के बाद प्रभारी और यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी अपने दो अन्य साथी मंत्रियों के साथ शनिवार को एक दलित कार्यकर्ता के घर पहुंचे, यहां पर उन्होंने जमीन पर बैठकर भोजन किया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए जनपदीय दौरों पर प्रभारी मंत्रियों को दलित कार्यकर्ताओं के घर भोजन करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में पंचायतीराज मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने दलित भाजपा कार्यकर्ता केशव देव संखवार के घर रात्रि भोज किया. उन्होंने चटाई पर बैठकर भोजन किया. साथ ही केशव देव के पिता से कुशलक्षेम भी पूछी.
इस अवसर पर उनके साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, राज्यमंत्री सुरेश राही, सांसद डॉ. चंद्र सेन जादौन, विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा, विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास संखवार ने भी सहभोज किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप