फिरोजाबाद: जिले के उत्तर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 17 वर्षीय एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. परिजन भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
किशोरी ने की आत्महत्या
घटना उत्तर थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है. जहां पर मंदिर वाली गली में राजेंद्र वर्मा की 17 वर्ष की बेटी ने अपने ही मकान के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी को फांसी पर लटका देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई. घटना की जानकारी थाना उत्तर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-मोबाइल फोन के लिए नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परिजनों से किशोरी के आत्महत्या के कारणों के बारे में पूछा गया तो परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे. वहीं थाना पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जानकारी करने के लिए परिजनों से बात की जाएगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.