ETV Bharat / state

पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, शिक्षकों ने लिया भाग

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:47 PM IST

फिरोजाबाद में शिक्षकों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इन शिक्षकों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने हुनर का जलवा दिखाया. इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाले 20 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया.

शिक्षकों की पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
शिक्षकों की पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फिरोजाबाद: जिले में कुछ शिक्षकों के हुनर से ब्लॉक संशाधन केंद्र की दीवारें बोल उठी है. इन शिक्षकों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने हुनर का जलवा दिखाया. शिक्षकों की इस पेंटिंग से न केवल ब्लॉक संशाधन केंद्र की खूबसूरती में चार चांद लगे हैं, बल्कि यह पेंटिंग्स संदेश भी दे रही है.

पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

शिक्षकों ने बनाई पेंटिंग
जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र में 18 और 19 जनवरी को शिक्षकों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में इस क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाले 20 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया और ब्लॉक संसाधन केंद्र की दीवारों पर आकृतियां बनाई. यह आकृतियां न केवल दीवारों की शोभा बढ़ा रही हैं, बल्कि समाज को विभिन्न प्रकार के संदेश भी दे रही है. पेंटिंग बनाने के क्रम में गढ़ी भोपाल की प्रधानाध्यापिका ज्योति गुप्ता ने योग पर आधारित पेंटिंग्स बनाए.

वहीं अकबरपुर की प्रधानाचार्या सीमा रानी ने मिशन शक्ति की खूबसूरत पेंटिंग बनाई. इसके अलावा उस्मानपुर गांव के शिक्षक मनोज कुमार गोस्वामी ने भी खूबसूरत पेंटिंग बनाकर संदेश दिया. धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा शिक्षक ने भी 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' की पेंटिंग बनाकर सेव गर्ल का संदेश दिया. इसी तरह की पेंटिंग नगला भाव सिंह की प्रधानाध्यापिका तबस्सुम ने बनाईं.

पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

26 जनवरी को किया जाएगा पुरस्कृत
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे ने बताया कि प्रेरणा शक्ति मिशन के तहत इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया था. जिसमें 20 शिक्षकों ने भाग लिया. सभी शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई है. इन सभी को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा, इसके लिए बीआरसी में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

फिरोजाबाद: जिले में कुछ शिक्षकों के हुनर से ब्लॉक संशाधन केंद्र की दीवारें बोल उठी है. इन शिक्षकों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने हुनर का जलवा दिखाया. शिक्षकों की इस पेंटिंग से न केवल ब्लॉक संशाधन केंद्र की खूबसूरती में चार चांद लगे हैं, बल्कि यह पेंटिंग्स संदेश भी दे रही है.

पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

शिक्षकों ने बनाई पेंटिंग
जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र में 18 और 19 जनवरी को शिक्षकों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में इस क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाले 20 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया और ब्लॉक संसाधन केंद्र की दीवारों पर आकृतियां बनाई. यह आकृतियां न केवल दीवारों की शोभा बढ़ा रही हैं, बल्कि समाज को विभिन्न प्रकार के संदेश भी दे रही है. पेंटिंग बनाने के क्रम में गढ़ी भोपाल की प्रधानाध्यापिका ज्योति गुप्ता ने योग पर आधारित पेंटिंग्स बनाए.

वहीं अकबरपुर की प्रधानाचार्या सीमा रानी ने मिशन शक्ति की खूबसूरत पेंटिंग बनाई. इसके अलावा उस्मानपुर गांव के शिक्षक मनोज कुमार गोस्वामी ने भी खूबसूरत पेंटिंग बनाकर संदेश दिया. धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा शिक्षक ने भी 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' की पेंटिंग बनाकर सेव गर्ल का संदेश दिया. इसी तरह की पेंटिंग नगला भाव सिंह की प्रधानाध्यापिका तबस्सुम ने बनाईं.

पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

26 जनवरी को किया जाएगा पुरस्कृत
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे ने बताया कि प्रेरणा शक्ति मिशन के तहत इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया था. जिसमें 20 शिक्षकों ने भाग लिया. सभी शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई है. इन सभी को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा, इसके लिए बीआरसी में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.