फिरोजाबाद: एक व्यक्ति ने बीती रात रेल से कटकर खुदकुशी कर ली. घटना की असल वजह क्या है. यह तो फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी की मौत तीन माह पहले हो गई थी, तभी से वह बहुत दुखी रहने लगा था. पत्नी की मौत ने उसे बहुत परेशान कर रखा था. इसी से आहत होकर व्यक्ति ने आत्महत्या की है.
थाना रसूलपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके के मोढ़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है. जिसकी रेल से कटकर मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो एक मोबाइल फोन मिला. मोबाइल चेक करने पर पता लगा कि मृतक ने आखिरी कॉल अपने बेटे को की थी.
यह भी पढ़ें: जब घर वालों को लगी प्यार की भनक तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे
पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में था: मृतक की पहचान कैलाश चंद्र (55) के रूप में की गयी. वह उत्तर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. प्राथमिक जांच के बाद थाना प्रभारी रसूलपुर कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक कैलाश चंद्र की पत्नी श्रीमती अमरावती की मौत तीन माह पहले हो गयी थी तभी से वह डिप्रेशन में थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में उसके परिजनों और बेटे से पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप