ETV Bharat / state

फिरोजाबादः टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत - फिरोजाबाद सड़क हादसा

यूपी के फिरोजाबाद जिले में अनियंत्रित टैंकर ने साइकिल सवार दो छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
सड़क हादसे में छात्रा की मौत.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:16 PM IST

फिरोजाबादः जिले के टूण्डला शहर में एक अनियंत्रित टैंकर ने साइकिल सवार दो छात्राओं को रौंद दिया. जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है.

घटना टूण्डला के स्टेशन रोड की है. इसी थाना क्षेत्र के गांव बघई निवासी पूनम पुत्री बाल किशन और महादेवी पुत्री विद्याराम, दोनों छात्राएं अपनी साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहीं थी. तभी स्टेशन रोड पर एक अनियंत्रित टैंकर ने इनकी साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे से आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई और इसी दौरान टैंकर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्राओं को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया, जबकि महादेवी की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां पास ही में शुक्रवार का बाजार लगता है. जिसकी बजह से सड़क पर भीड़ भाड़ रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी भीड़-भाड़ की वजह से यह हादसा हुआ है. इधर कोतवाली टूण्डला पुलिस ने पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की भेजा है. साथ ही टैंकर को कब्जे में ले कर चालक की तलाश की जा रही है.

फिरोजाबादः जिले के टूण्डला शहर में एक अनियंत्रित टैंकर ने साइकिल सवार दो छात्राओं को रौंद दिया. जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है.

घटना टूण्डला के स्टेशन रोड की है. इसी थाना क्षेत्र के गांव बघई निवासी पूनम पुत्री बाल किशन और महादेवी पुत्री विद्याराम, दोनों छात्राएं अपनी साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहीं थी. तभी स्टेशन रोड पर एक अनियंत्रित टैंकर ने इनकी साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे से आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई और इसी दौरान टैंकर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्राओं को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया, जबकि महादेवी की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां पास ही में शुक्रवार का बाजार लगता है. जिसकी बजह से सड़क पर भीड़ भाड़ रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी भीड़-भाड़ की वजह से यह हादसा हुआ है. इधर कोतवाली टूण्डला पुलिस ने पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की भेजा है. साथ ही टैंकर को कब्जे में ले कर चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.