फिरोजाबाद: जिले की एक मासूम सी बेटी को ऐसा दर्द मिला है कि वह जीवनभर नहीं भुला सकती. एक दिन जब उसे पुलिस विभाग का इंस्पेक्टर बना दिया गया तो उसे अपने पिता की याद आ गई, जिन्हें उसने एक सड़क हादसे में खोया था. उसने बगैर हेलमेट चलने वालों के चालान काटे और उन्हें इस बात को लेकर जागरूक भी किया कि वह ट्रेफिक नियमों का पालन करें. यह बेटी कुश नगर में रहने वाली अनुष्का है, जो कम्प्यूटर साइंस में मथुरा के बीएल बजाज इंस्टीट्यूट से बीटेक का कोर्स कर रही है.
एक दिन के लिए कोतवाल बनी थी अनुष्का
मिशन शक्ति के तहत अनुष्का को एक दिन के लिए उत्तर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया तो अनुष्का ने सुभाष तिराहे पर खड़े होकर पुलिस बल के साथ तमाम बाइक सवारों ने चालान काटे. चूंकि फिलहाल यातायात माह चल रहा है, ऐसे में इस बात को लेकर बेहद सख़्ती बरती जा रही है कि लोग ट्रेफिक नियमों का पालन करें. लेकिन जो लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए, उनके चालान भी काटे गए. अनुष्का का कहना था कि ऐसा करने से लोग जागरूक होंगे और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.