ETV Bharat / state

शादी में रिश्तेदार का डांस देखना देखना चाह रहे थे ग्रामीण, मना करने पर जमकर हुआ पथराव, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बारात में नाचने के दौरान विवाद हुआ था. इसके बाद बात यहां तक पहुंच गई कि पथराव हो गया.

etv bharat
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 8:24 PM IST

पथराव का वायरल वीडियो

फिरोजाबादः जिले में एक शादी समारोह में आए रिश्तेदार द्वारा नाचने के लिए मना करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा की जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गए. पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सभी घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के आमरी गांव के पास डेरा बंजारा का है. यहां मंगलवार को एक युवती की बारात आयी थी. बारात चढ़ रही थी और लोग उसमें नाच कूद भी कर रहे थे. इस बारात में वजीर नामक एक युवक भी शामिल था, जिसकी इस गांव में ससुराल है. गांव के लोग वजीर का डांस देखना चाहते थे, इसलिए कुछ लोगों ने वजीर का हाथ पकड़कर उसे नाचने के खींच लिया, लेकिन वजीर नाचने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए उसने हाथ छिटक दिया. इसी बात को लेकर पहले दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसे रात को स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर शांत कर दिया.

इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए और देखते ही देखते छतों से पथराव शुरू हो गए. इस पथराव में दोनों पक्षों के सात लोगों को चोटें आईं है. पत्थरबाजी में जो घायल हुए हैं, उनके नाम अतरा, नसरीन, सलीम, बजीर, बुरमान, अंगूरी घायल हुए है. इधर गांव मे हुए पथराव की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरी परीक्षण कराया है.

पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि आमरी गांव के डर बंजारा में दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली है. वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः मेरठ में पुलिस के सामने ही जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

पथराव का वायरल वीडियो

फिरोजाबादः जिले में एक शादी समारोह में आए रिश्तेदार द्वारा नाचने के लिए मना करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा की जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गए. पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सभी घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के आमरी गांव के पास डेरा बंजारा का है. यहां मंगलवार को एक युवती की बारात आयी थी. बारात चढ़ रही थी और लोग उसमें नाच कूद भी कर रहे थे. इस बारात में वजीर नामक एक युवक भी शामिल था, जिसकी इस गांव में ससुराल है. गांव के लोग वजीर का डांस देखना चाहते थे, इसलिए कुछ लोगों ने वजीर का हाथ पकड़कर उसे नाचने के खींच लिया, लेकिन वजीर नाचने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए उसने हाथ छिटक दिया. इसी बात को लेकर पहले दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसे रात को स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर शांत कर दिया.

इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए और देखते ही देखते छतों से पथराव शुरू हो गए. इस पथराव में दोनों पक्षों के सात लोगों को चोटें आईं है. पत्थरबाजी में जो घायल हुए हैं, उनके नाम अतरा, नसरीन, सलीम, बजीर, बुरमान, अंगूरी घायल हुए है. इधर गांव मे हुए पथराव की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरी परीक्षण कराया है.

पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि आमरी गांव के डर बंजारा में दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली है. वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः मेरठ में पुलिस के सामने ही जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.