ETV Bharat / state

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन, एक दारोगा और 2 सिपाही सस्पेंड

फिरोजाबाद जिले में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा 2 सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने निलंबित कर दिया. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों पर काम में लापरवाही और जनता से बदसलूकी का आरोप है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:06 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा 2 सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने निलंबित कर दिया. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों पर काम में लापरवाही और जनता से बदसलूकी का आरोप है. बीते 4 दिन में जिले में कुल 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है. जिसमें 4 दरोगा और 8 सिपाही शामिल हैं. यह जानकारी पुलिस की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है.

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, सिरसागंज थाना क्षेत्र के कठफोरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा को विवेचना में लापरवाही के कारण सस्पेंड किया गया है. इसी तरह शिकोहाबाद थाने के सिपाही जितेंद्र सिंह और उत्तर कोतवाली के सिपाही गौतम सिंह को सस्पेंड किया गया है. गौतम सिपाही पर अटल पार्क में एक व्यक्ति से बदसलूकी का आरोप लगा था और शिकोहाबाद के सिपाही जितेंद्र सिंह पर एक झगड़े की जानकारी थानें में साझा न करने का आरोप है.

इससे पहले एसएसपी ने 23 अगस्त को एका थाने के दारोगा अशोक कुमार और सिरसागंज थाने के सिपाही राजीव को निलंबित किया था. इन दोनों पर आई जीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण करने में लापरवाही बरतने का आरोप है. 22 अगस्त को एसएसपी ने एक ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई 2 सिपाहियों को अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा 4 अन्य सिपाहियों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई हुई थी, जबकि दिहुली चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर किया गया था.

इसे पढ़ें- बरेली में लव जिहाद, चांद ने विशाल बन हिंदू युवती को फंसाया फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

फिरोजाबाद: जनपद में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा 2 सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने निलंबित कर दिया. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों पर काम में लापरवाही और जनता से बदसलूकी का आरोप है. बीते 4 दिन में जिले में कुल 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है. जिसमें 4 दरोगा और 8 सिपाही शामिल हैं. यह जानकारी पुलिस की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है.

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, सिरसागंज थाना क्षेत्र के कठफोरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा को विवेचना में लापरवाही के कारण सस्पेंड किया गया है. इसी तरह शिकोहाबाद थाने के सिपाही जितेंद्र सिंह और उत्तर कोतवाली के सिपाही गौतम सिंह को सस्पेंड किया गया है. गौतम सिपाही पर अटल पार्क में एक व्यक्ति से बदसलूकी का आरोप लगा था और शिकोहाबाद के सिपाही जितेंद्र सिंह पर एक झगड़े की जानकारी थानें में साझा न करने का आरोप है.

इससे पहले एसएसपी ने 23 अगस्त को एका थाने के दारोगा अशोक कुमार और सिरसागंज थाने के सिपाही राजीव को निलंबित किया था. इन दोनों पर आई जीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण करने में लापरवाही बरतने का आरोप है. 22 अगस्त को एसएसपी ने एक ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई 2 सिपाहियों को अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा 4 अन्य सिपाहियों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई हुई थी, जबकि दिहुली चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर किया गया था.

इसे पढ़ें- बरेली में लव जिहाद, चांद ने विशाल बन हिंदू युवती को फंसाया फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.