ETV Bharat / state

चाचा को छोड़िए, फिरोजाबाद में है गठबंधन का बोलबाला: अक्षय यादव

जिले में लोकसभा सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. चंद्रसेन जादौन के बीच में मुकाबला होगा. तीनों ही प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

चाचा को छोड़िए, गठबंधन का बोलबाला
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:00 PM IST

फिरोजाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. लेकिन इस बार उनके सामने चाचा शिवपाल यादव प्रतिद्वंदी के रूप से प्रगतिशील समाजवादी (लोहिया) के प्रत्याशी के रूप में सबसे बड़ी बाधा बन खड़े हुए हैं. दोनों चाचा-भतीजे कई बार मंच से एक दूसरे पर टिप्पणियां भी कर चुके. मतदान के दिन अक्षय यादव ने जसराना शिकोहाबाद और सिरसागंज सहित अन्य तमाम जगहों पर पोलिंग बूथों के निरीक्षण किया.

चाचा को छोड़िए, गठबंधन का बोलबाला


इस बार एक तरफा गठबंधन के लिए वोट पड़ रहा है. इस फिरोजाबाद की लोकसभा सीट से हम भारी मतों से जीतेंगे. . जहां-जहां भी बूथ के निरीक्षण के लिए गए हैं. वहां एक तरफा वोट गठबंधन को मिल रहा है. जिन बूथ पर बीजेपी का बूथ निकलता था, वहां पर भी गठबंधन और सपा का वोट निकल रहा है.

चाचा और भतीजे की बीच की लड़ाई में कहीं तीसरा हाथ न मार ले जाए. इस पर अक्षय यादव ने कहा कि, छोड़िए चाचा को .
अक्षय यादव सपा प्रत्याशी

फिरोजाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. लेकिन इस बार उनके सामने चाचा शिवपाल यादव प्रतिद्वंदी के रूप से प्रगतिशील समाजवादी (लोहिया) के प्रत्याशी के रूप में सबसे बड़ी बाधा बन खड़े हुए हैं. दोनों चाचा-भतीजे कई बार मंच से एक दूसरे पर टिप्पणियां भी कर चुके. मतदान के दिन अक्षय यादव ने जसराना शिकोहाबाद और सिरसागंज सहित अन्य तमाम जगहों पर पोलिंग बूथों के निरीक्षण किया.

चाचा को छोड़िए, गठबंधन का बोलबाला


इस बार एक तरफा गठबंधन के लिए वोट पड़ रहा है. इस फिरोजाबाद की लोकसभा सीट से हम भारी मतों से जीतेंगे. . जहां-जहां भी बूथ के निरीक्षण के लिए गए हैं. वहां एक तरफा वोट गठबंधन को मिल रहा है. जिन बूथ पर बीजेपी का बूथ निकलता था, वहां पर भी गठबंधन और सपा का वोट निकल रहा है.

चाचा और भतीजे की बीच की लड़ाई में कहीं तीसरा हाथ न मार ले जाए. इस पर अक्षय यादव ने कहा कि, छोड़िए चाचा को .
अक्षय यादव सपा प्रत्याशी

Intro:फिरोजाबाद.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और बीजेपी के प्रत्याशी डा. चंद्रसेन जादौन के बीच में है. तीनों ही प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. फिरोजाबाद के मौजूदा सांसद और सपा के प्रत्याशी यादव ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. और इस दौरान मीडिया से रूबरू होने पर अक्षय यादव ने कहा फिरोजाबाद में एक तरफा वोट गठबंधन को पड़ रहा है. लेकिन जब उनसे यह बात पूछी चाचा और भतीजे की लड़ाई में बीजेपी हाथ मारती दिख रही है. उन्होंने कहा कि चाचा की बात छोड़ दीजिए. इसके आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और आगे चले गए.


Body:फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद अक्षय यादव मैदान में हैं. लेकिन इस बार उनके सामने चाचा शिवपाल यादव प्रतिद्वंदी के रूप से प्रगतिशील समाजवादी (लोहिया) के प्रत्याशी के रूप में सबसे बड़ी बाधा बन खड़े हुए हैं. दोनों चाचा-भतीजे कई बार मंच से एक दूसरे पर टिप्पणियां भी कर चुके. मतदान के दिन अक्षय यादव ने जसराना शिकोहाबाद और सिरसागंज सहित अन्य तमाम जगहों पर पोलिंग बूथों के निरीक्षण किया. मीडिया से रूबरू होने पर अक्षय यादव ने कहा कि एक तरफा गठबंधन के लिए वोट पड़ रहा है. इस फिरोजाबाद की लोकसभा सीट से हम भारी मतों से जीतेंगे. जब उनसे यह सवाल किया गया कि आप किससे अपनी फाइट में मांनते हैं तो उन्होंने कहा कोई फाइट में नहीं रह गया है. जहां-जहां भी बूथ के निरीक्षण के लिए गए हैं. वहां एक तरफा वोट गठबंधन को मिल रहा है. जिन बूथ पर बीजेपी का बूथ निकलता था, वहां पर भी गठबंधन और सपा का वोट निकल रहा है. जब उनसे कहा कि जहां भी गया कि चाचा और भतीजे की बीच की लड़ाई में कहीं तीसरा हाथ न मार ले जाए. इस पर अक्षय यादव ने कहा कि, छोड़िए चाचा को और कहते हुए फिर वहां से निकल गए.


Conclusion:फीड बाय एफटीपी
UP_Firozaba_23April2019_Akshaya Yadav byite
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.