फिरोजाबादः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल यानी 25 जून को दिल्ली से कानपुर जनपद स्थित अपने पैतृक गांव परोंख पहुंचेंगे. राष्ट्रपति दिल्ली से कानपुर तक का सफर ट्रेन से करेंगे. उनकी प्रेसिडेंशियल ट्रेन दिल्ली-कानपुर ट्रैक से होकर गुजरेगी. इस दौरान रेलवे ट्रेक और दिल्ली-कानपुर के बीच के स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं.
राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए फिरोजाबाद और शिकोहाबाद के प्रमुख स्टेशन टुण्डला में अभेद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. फिरोजाबाद के डीएम और एसएसपी ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया. साथ ही मौके पर कोई चूक न हो इसके लिए रिहर्सल भी किया गया. एसएसपी ने इस दौरान एक महिला आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया. महिला आरक्षी पर यूनिफॉर्म न पहनने का आरोप है.
बताते चलें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 25 जून को अपने पैतृक गांव कानपुर के परोंख पहुंचेंगे. इस दौरान वह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से दिल्ली से कानपुर तक जाएंगे. रास्ते में उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह ट्रेन फिरोज़ाबाद जिले के टूण्डला रेलवे स्टेशन से गुजरेगी. इस दौरान रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किये हैं. गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान रूट से होकर गुजरने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को प्रेसिडेंशियल ट्रेन मानकर सुरक्षा का रिहर्सल किया गया.
पढ़ें- आखिरकार कौन हैं सतीश मिश्रा, जिससे राष्ट्रपति परिवार सहित आ रहे हैं मिलने
राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ट्रेक पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है, जिसमें सिविल पुलिस के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल और एनएसजी कमांडो तैनात किए गए हैं. इस दौरान यह भी देखा जायेगा कि राष्ट्रपति की ट्रेन की सुरक्षा में कोई चूक न हो, ट्रेक पर कोई जानवर या फिर गाड़ी न आये. एसएसपी ने फोर्स को हिदायत दी कि वह राष्ट्रपति की ट्रेन के गुजरने के दौरान अपनी दृष्टि को सतर्क रखें. किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.