ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में स्कूल संचालक की पिटाई के मामले को मंत्री ने लिया संज्ञान, 2 आरोपी गिरफ्तार - Yogendra Upadhyay

फिरोजाबाद में स्कूल संचालक कि पिटाई के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 8:14 PM IST

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना में 16 मार्च को दंबगों ने एक निजी स्कूल संचालक पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस द्वारा दंबगों पर कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत 8 अप्रैल को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से की थी. इसके बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. शनिवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव आमरी निवासी एक निजी स्कूल संचालक शिव मोहन दीक्षित पर 16 मार्च की रात कुत्ता घुमाने के लिए दौरान जान लेवा हमला किया गया था. स्कूल संचालक को दंबगों ने लोहे की सरिया और पाइपों से हमला कर घायल कर दिया था. इस हमले में शिव मोहन के शरीर में 18 फ्रेक्चर हुए थे. मामले में पीड़ित ने गांव के ही महिला प्रधान समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने घर से 30 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में आए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मामले में शिकायत की. इस मामले में मंत्री ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया. मंत्री के निर्देश पर पुलिस हरकत में आ गई. शनिवार को पुलिस ने 2 आरोपियों राम शरन यादव और राम प्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रामशरन और रामप्रवेश की गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-विशु हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनकर झोंका फायर, गिरफ्तार

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना में 16 मार्च को दंबगों ने एक निजी स्कूल संचालक पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस द्वारा दंबगों पर कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत 8 अप्रैल को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से की थी. इसके बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. शनिवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव आमरी निवासी एक निजी स्कूल संचालक शिव मोहन दीक्षित पर 16 मार्च की रात कुत्ता घुमाने के लिए दौरान जान लेवा हमला किया गया था. स्कूल संचालक को दंबगों ने लोहे की सरिया और पाइपों से हमला कर घायल कर दिया था. इस हमले में शिव मोहन के शरीर में 18 फ्रेक्चर हुए थे. मामले में पीड़ित ने गांव के ही महिला प्रधान समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने घर से 30 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में आए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मामले में शिकायत की. इस मामले में मंत्री ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया. मंत्री के निर्देश पर पुलिस हरकत में आ गई. शनिवार को पुलिस ने 2 आरोपियों राम शरन यादव और राम प्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रामशरन और रामप्रवेश की गिरफ्तारी हुई है. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-विशु हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनकर झोंका फायर, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.