फिरोजाबाद: जिले में सपा के कार्यकर्ता का थाने में जन्मदिन मनाना कोतवाल को महंगा पड़ गया. थाने में बाकायदा सपा कार्यकर्ता का केक भी काटा गया था. थाने में हुई बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच राज पत्रित अधिकारी से करायी जायेगी.
राज पत्रित अधिकारी करेगा मामले की जांच
थाने में जन्मदिन की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे. इस संबंध में एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी का काम पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच किसी राज पत्रित अधिकारी से कराई जाएगी. एसएसपी ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति का जन्मदिन थाने में मनाया गया है, उसका अभी तक किसी राजनीतिक दल से संबंध साबित नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में नकली नोट खपाने की थी साजिश, पुलिस ने किया नाकाम
थाने में मनाया था बर्थडे
सपा कार्यकर्ता का नाम मोहित यादव है. जो कि नसीरपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव का रहने वाला है. पार्टी में सपा के कई बड़े स्थानीय नेताओं के साथ उसके फोटो भी है. मोहित यादव ने जन्मदिन मनाने के लिए नसीरपुर थाने को चुना. थाने में बाकायदा केक का इंतजाम हुआ था. उसका केक काटा गया और इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों ने केक को उस सपा नेता को खिलाया भी था. यही नहीं सपा के इस कार्यकर्ता ने थाने में मनाये गए जन्मदिन समारोह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर भी अपलोड किए थे.
इंस्पेक्टर ने दी यह सफाई
थाने में जन्मदिन की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गयी. इस संबंध में जब इंस्पेक्टर नसीरपुर से प्रवेंद्र कुमार से बात की गयी तो उनका कहना था कि जिसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, वह यह भी तो बताए कि अमुक व्यक्ति सपा में किस पद पर है. वह किसी पुलिसकर्मी का भाई भी तो हो सकता है. उन्होंने कहा था कि जनता का कोई व्यक्ति पुलिस के साथ अपनी खुशी शेयर करने आये तो उससे क्या गलत है.