ETV Bharat / state

अखिलेश का भाजपा पर तंज, बोले- दोगुनी होनी थी किसानों की आय पर हो गई अफसरों और पुलिस वालों की - UP News

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में आम आदमी की नहीं बल्कि पुलिस की आय दोगुनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 7:05 PM IST

फिरोजाबाद में मीडिया के सवालों के जवाब देते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में भाजपा सरकार पर तंज कसा. कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सरकार यह दावा करती है कि किसानों की आय दोगुना हो गई है लेकिन हकीकत यह है कि किसानों की नहीं बल्कि सरकारी अधिकारियों और पुलिस की आय काफी बढ़ गई है.

अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने शिकोहाबाद में एक शादी समारोह भाग लिया. यहां पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है और झूठ को सच साबित करने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को दो सौ करोड़ में हायर किया है. भाजपा सरकार किसान विरोधी है. भाजपा उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों की पार्टी है. इनका हर फैसला उद्योगपतियों के लिए होता है.

इसका उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने एक उद्योगपति मित्र को इतना बढ़ाया कि वह एक झटके में ही नीचे गिर गया. मतलब उसे फर्जी तरीके से बढ़ाया गया था. सरकार को किसान के नुकसान की कोई परवाह नहीं है. आलू किसान बर्बाद हो गया. सरकार ने कहा था कि आलू की खरीद कराएंगे, लेकिन यह इलाका आलू उत्पादन का है. यहां किसी भी किसान का आलू खरीदा गया हो तो कोई बता दे. उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद होने वाली है लेकिन सरकार का कोई इंतजाम नहीं है. क्रय केंद्रों पर बारदाना भी नहीं है.

भाजपा के बयान, सभी भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ गए हैं, पर अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार में कोई न्याय नहीं मिल सकता है. बारिश और ओलावृष्टि में किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. आलू किसान बर्बाद हो गया है लेकिन ये सरकार किसान की कोई मदद नहीं कर पाई. ब्लडप्रेशर, डायबिटीज हार्टअटैक सभी भाजपा की देन है, क्योंकि नगरीय निकायों में साफ सफाई का कोई इंतजाम नहीं है.

अखिलेश ने कहा कि सरकार ने दवाओं को महंगा कर दिया है. बीजेपी ने अधिकारी, नेताओं को झाड़ू पकड़ाई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. शहरों में गंदगी का अंबार लगा है, नाले चोक पड़े हैं. गंदगी के ढेर लगे हैं. सरकार दावा करती है कि बेरोजगारी की दर 4 फीसदी है, इसका मतलब यह है कि 96 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिल गया है, यह सरासर झूठ नहीं तो यह क्या है.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में भाजपा के 20,000 बूथ कमजोर, पार्टी ने इनको मजबूत करने के लिए बनाई खास योजना

फिरोजाबाद में मीडिया के सवालों के जवाब देते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में भाजपा सरकार पर तंज कसा. कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सरकार यह दावा करती है कि किसानों की आय दोगुना हो गई है लेकिन हकीकत यह है कि किसानों की नहीं बल्कि सरकारी अधिकारियों और पुलिस की आय काफी बढ़ गई है.

अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने शिकोहाबाद में एक शादी समारोह भाग लिया. यहां पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है और झूठ को सच साबित करने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को दो सौ करोड़ में हायर किया है. भाजपा सरकार किसान विरोधी है. भाजपा उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों की पार्टी है. इनका हर फैसला उद्योगपतियों के लिए होता है.

इसका उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने एक उद्योगपति मित्र को इतना बढ़ाया कि वह एक झटके में ही नीचे गिर गया. मतलब उसे फर्जी तरीके से बढ़ाया गया था. सरकार को किसान के नुकसान की कोई परवाह नहीं है. आलू किसान बर्बाद हो गया. सरकार ने कहा था कि आलू की खरीद कराएंगे, लेकिन यह इलाका आलू उत्पादन का है. यहां किसी भी किसान का आलू खरीदा गया हो तो कोई बता दे. उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद होने वाली है लेकिन सरकार का कोई इंतजाम नहीं है. क्रय केंद्रों पर बारदाना भी नहीं है.

भाजपा के बयान, सभी भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ गए हैं, पर अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा सरकार में कोई न्याय नहीं मिल सकता है. बारिश और ओलावृष्टि में किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. आलू किसान बर्बाद हो गया है लेकिन ये सरकार किसान की कोई मदद नहीं कर पाई. ब्लडप्रेशर, डायबिटीज हार्टअटैक सभी भाजपा की देन है, क्योंकि नगरीय निकायों में साफ सफाई का कोई इंतजाम नहीं है.

अखिलेश ने कहा कि सरकार ने दवाओं को महंगा कर दिया है. बीजेपी ने अधिकारी, नेताओं को झाड़ू पकड़ाई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. शहरों में गंदगी का अंबार लगा है, नाले चोक पड़े हैं. गंदगी के ढेर लगे हैं. सरकार दावा करती है कि बेरोजगारी की दर 4 फीसदी है, इसका मतलब यह है कि 96 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिल गया है, यह सरासर झूठ नहीं तो यह क्या है.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में भाजपा के 20,000 बूथ कमजोर, पार्टी ने इनको मजबूत करने के लिए बनाई खास योजना

Last Updated : Apr 2, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.