फिरोजाबाद: जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो शादी कराने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठता था. अगर शादी हो जाती तो दहेज उत्पीड़न और रेप का मुकदमा करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता था. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर(Robber bride caught in Firozabad) लिया है. इनमें दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है. महिलाओं में एक लुटेरी दुल्हन भी शामिल है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने मंगलवार को लेटरी दुल्हने गैंग का खुलासा किया है. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तीन अक्टूबर को शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दिखतौली निवासी हरिबाबू ने अपनी कल्पना के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही हरिबाबू ने आगर निवासी एक युवक पर कल्पना को साथ ले जाने का संदेह भी जाहिर किया था.
पुलिस ने आगरा के युवक संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामला काफी रोचक निकला. संदीप पूछताछ में बताया उसके साथ जो महिला रहती है, उसका नाम आरती है कल्पना नहीं. उसने आरती और उसके साथियों को एक लाख 65 हजार रुपए देकर शादी की है. पुलिस का जांच में पता चला कि कल्पना ने संदीप को अपना फर्जी नाम आरती बताया था और आरती नाम से एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था. इसी को दिखा कर उसने आगरा के संदीप दीक्षित से शादी की थी.
यही नहीं पुलिस की जांच में कई और भी लोगों के नाम सामने आए है जो इस साजिश में शामिल थे. कल्पना के साथी संजीव को भी ब्लैकमेल कर और एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे. पैसे न देने पर संजीव को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन कल्पना, उसके दो साथी संगीता और गोपाल पुत्र नाहर सिंह निवासी शेरपुर भूड़ा थाना नारखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक यह तीनों आरोपी ऐसे लोगों को शादी का झांसी देकर फंसाते थे जिनकी शादी नहीं होती थी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर लुटेरी दुल्हन के गैंग ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढे़ं:जेवर और नकदी लेकर लुटेरी दुल्हन फरार, तलाश में जुटी पुलिस
यह भी पढे़ं:कासगंज में लुटेरी निकली दुल्हन, ससुरालियों को नशीला दूध पिलाकर लाखों किए पार