ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, यूं बनाती थी युवकों को अपना शिकार - Robber bride arrested in Firozabad

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो कि शादी के बाद अपने पति को धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठा करती थी.

etv bharat
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:01 PM IST

फिरोजाबाद: आज तक आपने फिल्मों के साथ ही असल जिंदगी में भी लुटेरी दुल्हन के कई किस्से सुने होंगे, जो पहले युवकों को अपने जाल में फंसाती है फिर शादी कर घर से मोटी रकम लेकर रफूचक्कर हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद से सामने आया है. रविवार को शिकोहाबाद थाना पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो एक संगठित गिरोह के लिए काम करती है. जी हां, योजनाबद्ध तरीके से मोटी रकम लेकर लोगों से शादी करती है और फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठती थी. यह महिला कई शादियां कर चुकी है, उसे पुलिस ने एक पति की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.

शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा में रहने वाले राजू शर्मा ने पिछले दिनों एसएसपी को एक प्रार्थनापत्र देकर अपनी ही पत्नी पर संगीन आरोप लगाए थे.राजू ने बताया था कि बिचौलिये ने उससे 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर रिया मिश्रा के साथ उसकी शादी कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद रिया अपने घर चली गई और फिर दो माह बाद आई. इसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसने अलीगढ़ निवासी हरेंद्र उर्फ कालू से भी शादी की थी, जिससे रिया ने दो लाख रुपये लिए थे, इतना ही नहीं तीसरे व्यक्ति से उसके दो बच्चे भी हैं. उसने पत्नी पर आरोप लगाया था कि गैर शादीशुदा लोगों को फंसा कर उनसे रुपये ऐठती है.

यह भी पढ़ें- असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, ग्रामीण आक्रोशित

वहीं, एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश शिकोहाबाद पुलिस को दिए थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने महिला को कार्रवाई करते हुए एटा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: आज तक आपने फिल्मों के साथ ही असल जिंदगी में भी लुटेरी दुल्हन के कई किस्से सुने होंगे, जो पहले युवकों को अपने जाल में फंसाती है फिर शादी कर घर से मोटी रकम लेकर रफूचक्कर हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद से सामने आया है. रविवार को शिकोहाबाद थाना पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो एक संगठित गिरोह के लिए काम करती है. जी हां, योजनाबद्ध तरीके से मोटी रकम लेकर लोगों से शादी करती है और फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठती थी. यह महिला कई शादियां कर चुकी है, उसे पुलिस ने एक पति की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.

शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा में रहने वाले राजू शर्मा ने पिछले दिनों एसएसपी को एक प्रार्थनापत्र देकर अपनी ही पत्नी पर संगीन आरोप लगाए थे.राजू ने बताया था कि बिचौलिये ने उससे 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर रिया मिश्रा के साथ उसकी शादी कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद रिया अपने घर चली गई और फिर दो माह बाद आई. इसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसने अलीगढ़ निवासी हरेंद्र उर्फ कालू से भी शादी की थी, जिससे रिया ने दो लाख रुपये लिए थे, इतना ही नहीं तीसरे व्यक्ति से उसके दो बच्चे भी हैं. उसने पत्नी पर आरोप लगाया था कि गैर शादीशुदा लोगों को फंसा कर उनसे रुपये ऐठती है.

यह भी पढ़ें- असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, ग्रामीण आक्रोशित

वहीं, एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश शिकोहाबाद पुलिस को दिए थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने महिला को कार्रवाई करते हुए एटा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.