फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हो गया. इसमें 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. मामले में बस चालक की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.
बताया जाता है कि देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को अपनी चपेट में ले लिया. बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 56 के पास की है. यहां एक डबल डेकर बस संख्या up 81 CT 7995 दिल्ली से नेपाल जा रही थी. बस में करीब 32 सवारियां बैठीं थीं. रास्ते में बस सामने चल आ रहे लकड़ी से लदे एक ट्रक से जा टकराई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. उसके बाद राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. थाना प्रभारी नसीरपुर गगन गौड़ ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को भी सुचारू करा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप