फिरोजाबादः जिले के नगला खंगर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गयी. हादसे में दो सवारियों को मौत हो, गयी जबकि 20 अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को सैफई के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार एक निजी ट्रेवल एजेंसी की बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के जरिये कानपुर से दिल्ली जा रही थी. बस जैसे ही फिरोजाबाद जनपद की सीमा में थाना नगला खंगर इलाके में भदान पुल के पास पहुंची तभी इसकी टक्कर एक ट्रक से हो गयी. हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर चीख पुकार और अफरा तफरी मच गयी. जानकारी मिलने पर यूपीडा और स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस में सवार घायलों को इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां डॉक्टरों ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में मरने वाले का नाम गौरव शुक्ला है जो कि रायबरेली जनपद के निवासी थे. एक अन्य मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. कल्पना,सोनी, अखिलेश, हरवेंद्र, प्रखर मिश्रा,रुद्र शर्मा,फरमान,नमन तिवारी, प्रेरणा त्रिपाठी, सूरज शर्मा,मधु शर्मा,सुनील कुमार,अनुभव अरोड़ा, मोहम्मद शादाब,सावित्री, रश्मि, अंकुर, राम प्रकाश, कंचन,अमित, शाज खान, छवि घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-हाईटेंशन तार गिरने से महिला और एक भैंस की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम