ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने सगे भाइयों को मारी गोली, मचा हड़कंप - Retired soldier shot brothers

फिरोजाबाद के नगला खंगर गांव में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने भाइयों को जमीनी विवाद में गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
जमीनी विवाद में गोली चली
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:44 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही दो सगे भाइयों को गोली मार दी. दोनों भाइयों को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, वीरेंद्र के दो लड़के जितेंद्र और विजय इसी गांव में रहते हैं. जबकि एक बेटा शैलेंद्र शिकोहाबाद में रहता है, जो कि आर्मी से रिटायर है. शैलेंद्र का जमीन बंटवारे को लेकर जितेंद्र, विजय से कुछ विवाद भी चल रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार शाम को शैलेंद्र, नगला खंगर गांव गया था. इस दौरान उसकी विजय और जितेंद्र से कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद तैश में आकर उसने फायरिंग कर दी और गोलियां जितेंद्र और विजय को लग गईं. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- पुलिस का फरमान, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही दो सगे भाइयों को गोली मार दी. दोनों भाइयों को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, वीरेंद्र के दो लड़के जितेंद्र और विजय इसी गांव में रहते हैं. जबकि एक बेटा शैलेंद्र शिकोहाबाद में रहता है, जो कि आर्मी से रिटायर है. शैलेंद्र का जमीन बंटवारे को लेकर जितेंद्र, विजय से कुछ विवाद भी चल रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार शाम को शैलेंद्र, नगला खंगर गांव गया था. इस दौरान उसकी विजय और जितेंद्र से कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद तैश में आकर उसने फायरिंग कर दी और गोलियां जितेंद्र और विजय को लग गईं. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- पुलिस का फरमान, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.