ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

फिरोजाबाद में डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क को भी जाम करने की कोशिश की. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:35 PM IST

हंगामा करते परिजनों को शांत कराती पुलिस की टीम.
हंगामा करते परिजनों को शांत कराती पुलिस की टीम.

फिरोजाबाद: डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क को भी जाम करने की कोशिश की. परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा भी दिया है.

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के नगला बरी स्थित लक्ष्मी फाउंडेशन नामक एक प्राइवेट अस्पताल की है. जहां शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला कांश निवासी एक महिला को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए लक्ष्मी फाउंडेशन अस्पताल में लाया गया था. परिजनों की मानें तो अस्पताल के स्टाफ ने परिजनों को सूचित किया कि महिला पर ब्लड चढ़ेगा. परिजनों ने ब्लड का भी इंतजाम किया. लेकिन महिला की तबियत और ज्यादा बिगड़ती गई. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ को सूचित भी किया, लेकिन स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं शुक्रवार तड़के स्टाफ ने उस महिला को आगरा ले जाने के लिए कह दिया. परिजनों के मुताबिक तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी और मृतक महिला के शव को हाइवे पर रख कर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया बुझाया, तब जाकर लोग शांत हुए.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया. परिजनों से तहरीर लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-हरिमोहन सिंह, सीओ सिटी

फिरोजाबाद: डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क को भी जाम करने की कोशिश की. परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा भी दिया है.

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के नगला बरी स्थित लक्ष्मी फाउंडेशन नामक एक प्राइवेट अस्पताल की है. जहां शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला कांश निवासी एक महिला को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए लक्ष्मी फाउंडेशन अस्पताल में लाया गया था. परिजनों की मानें तो अस्पताल के स्टाफ ने परिजनों को सूचित किया कि महिला पर ब्लड चढ़ेगा. परिजनों ने ब्लड का भी इंतजाम किया. लेकिन महिला की तबियत और ज्यादा बिगड़ती गई. परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ को सूचित भी किया, लेकिन स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं शुक्रवार तड़के स्टाफ ने उस महिला को आगरा ले जाने के लिए कह दिया. परिजनों के मुताबिक तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी और मृतक महिला के शव को हाइवे पर रख कर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया बुझाया, तब जाकर लोग शांत हुए.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया. परिजनों से तहरीर लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-हरिमोहन सिंह, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.