ETV Bharat / state

डेंगू पीड़ितों के लिए मददगार बनी खाकी, 23 जवानों ने किया ब्लड डोनेट - डेंगू के लक्षण

फिरोजाबाद जिले में फैले डेंगू को रोकने और मरीजों की जान बचाने के लिए खाकी मददगार बनी है. दरअसल इस बीमारी में मरीजों की प्लेटलेट्स काफी कम हो जाती हैं और उन्हें तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर समय पर मरीज को खून न मिले तो उसकी मौत भी हो जाती है.

पुलिसकर्मियों ने किया ब्लड डोनेट.
पुलिसकर्मियों ने किया ब्लड डोनेट.
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 3:37 PM IST

फिरोजाबादः जिले के मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी को देखते हुए खाकी ने एक सराहनीय कदम उठाया है. जिले में ब्लड की कमी न हो इसके लिए पुलिस के 23 जवानों ने रक्तदान किया. इससे डेंगू पीड़ित लोगों की जान बचायी जा सके. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार और अन्य बड़े अधिकारी, कई विशेषज्ञों की टीम, कई बड़े नेता भी फिरोजाबाद का दौरा कर चुके हैं.

इधर मुख्यमंत्री और बड़े अधिकारियों के दौरे के दौरान मेडिकल कॉलेज में कुछ अव्यवस्था में मिली थी. इसको सुधारने के निर्देश दिए गए थे. मेडिकल कॉलेज में 100 बेड भी बढ़ाए गए, लेकिन मरीजों की बढ़ती तादाद से यह बेड भी कम पड़ गए. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में जो डेंगू प्रभावित बच्चे भर्ती हैं, उनकी संख्या 428 है. मंगलवार सुबह आठ बजे तक 177 डेंगू से पीड़ित बच्चे भर्ती हुए थे.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

बीमारियों की बढ़ती तादाद से हालत इस कदर खराब हैं कि अस्पताल में जगह तक नहीं बची है. अस्पताल अब बच्चों को भर्ती करने से कतराने लगे हैं. इधर डेंगू से प्रभावित मरीजों की जान बचाना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ब्लड बैंक में रक्त भी कम पड़ने लगा है. 30 अगस्त को जब मुख्यमंत्री आए थे तो उन्होंने भी लोगों से आह्वान किया था कि वह रक्तदान के लिए आगे आए. उसके बाद कई संगठन आगे आए. उन्होंने रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें- बीमार बेटे को मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया तो मां ने पकड़ लिए प्राचार्या के पैर, जानें क्या है मामला

इसी क्रम में जिले में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी ब्लड डोनेट किया है. पुलिस लाइन में लगे एक शिविर में 23 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि रक्तदान का यह निर्णय पुलिस कर्मियों ने अपनी स्वेच्छा से लिया है.

फिरोजाबादः जिले के मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी को देखते हुए खाकी ने एक सराहनीय कदम उठाया है. जिले में ब्लड की कमी न हो इसके लिए पुलिस के 23 जवानों ने रक्तदान किया. इससे डेंगू पीड़ित लोगों की जान बचायी जा सके. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार और अन्य बड़े अधिकारी, कई विशेषज्ञों की टीम, कई बड़े नेता भी फिरोजाबाद का दौरा कर चुके हैं.

इधर मुख्यमंत्री और बड़े अधिकारियों के दौरे के दौरान मेडिकल कॉलेज में कुछ अव्यवस्था में मिली थी. इसको सुधारने के निर्देश दिए गए थे. मेडिकल कॉलेज में 100 बेड भी बढ़ाए गए, लेकिन मरीजों की बढ़ती तादाद से यह बेड भी कम पड़ गए. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में जो डेंगू प्रभावित बच्चे भर्ती हैं, उनकी संख्या 428 है. मंगलवार सुबह आठ बजे तक 177 डेंगू से पीड़ित बच्चे भर्ती हुए थे.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

बीमारियों की बढ़ती तादाद से हालत इस कदर खराब हैं कि अस्पताल में जगह तक नहीं बची है. अस्पताल अब बच्चों को भर्ती करने से कतराने लगे हैं. इधर डेंगू से प्रभावित मरीजों की जान बचाना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ब्लड बैंक में रक्त भी कम पड़ने लगा है. 30 अगस्त को जब मुख्यमंत्री आए थे तो उन्होंने भी लोगों से आह्वान किया था कि वह रक्तदान के लिए आगे आए. उसके बाद कई संगठन आगे आए. उन्होंने रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें- बीमार बेटे को मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया तो मां ने पकड़ लिए प्राचार्या के पैर, जानें क्या है मामला

इसी क्रम में जिले में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी ब्लड डोनेट किया है. पुलिस लाइन में लगे एक शिविर में 23 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि रक्तदान का यह निर्णय पुलिस कर्मियों ने अपनी स्वेच्छा से लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.