फिरोजाबाद: जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गए चोरों ने एक अनूठे अंदाज में आपराधिक वारदातों को अंजाम न देने की कसम खाई. इन चोरों ने न केवल अपने दोनों के कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई, बल्कि अपराध न करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. एसएसपी अशोक कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें एसएसपी ने चोरी की अलग-अलग वारदातों में शामिल अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया. साथ ही उनके द्वारा की गई घटनाओं के बारे में जानकारी दी.
एसएसपी उन्हें समझा रहे थे कि किसी के घर में चोरी करना पाप है, इसलिए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. एसएसपी के समझाने पर पकड़े गए अभियुक्त कान पकड़कर खड़े हो गए. उन्होंने एसएसपी के सामने ही कहा कि चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. हालांकि एसएसपी ने उन्हें ऐसा कहने से रोका भी. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद पुलिस चोरों को बाहर लाई, जहां उन्होंने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई.
पढ़ेंं: STF ने 20 हजार के इनामी 'टमाटर' को पकड़ा, पढ़िए पूरा मामला
एसएसपी द्वारा दो खुलासे किए गए. यह दोनों ही वर्कआउट थाना उत्तर से संबंधित थे. पहले खुलासे में जहां राहगीरों से मोबाइल छीनने और चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को मीडिया के सामने लाकर उनसे 13 मोबाइल, दो असलाह और कारतूस बरामद किए गए. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सलमान, अलाउद्दीन, राहुल, धर्मेंद्र, छोटू चतुर्वेदी हैं, जो शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इसी तरह थाना उत्तर पुलिस ने सूने और बंद पड़े मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़कर उनसे चार लाख से अधिक कैश, सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. इन अभियुक्तों ने ऐसे शख्स के मकान को अपना निशाना बनाया था जो ब्लैक फंगस से पीड़ित था और इलाज कराने बाहर गया हुआ था. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम उमेश, धर्म सिंह और सूरज हैं, जोकि उत्तर कोतवाली इलाके के कौशल्या नगर के रहने वाले हैं. इन सभी को जेल भेज दिया गया है.