फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही भाई पर तेजाब से हमला कर दिया और अपने विरोधियों को फसाने के मकसद से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. जिन लोगों के खिलाफ आरोपी की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई थी उन लोगों ने आरोपी के खिलाफ पहले पोक्सो एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया था. श्रीनाथ उर्फ टुंडा उस मुकदमे का समझौता चाहता था. उसी के समझौते को लेकर पुलिस ने तेजाब से हुए हमले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ही साजिश रची थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के राजा का ताल गांव से जुड़ा है. 17 मार्च 2021 को अनीता देवी नामक एक महिला ने इसी गांव के निवासी सुखबीर, अंकित, प्रहलाद और विमलेश के खिलाफ अपने देवर सुकेश को तेजाब से जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो मामला उल्टा निकला. पुलिस की जांच में यह बातें सामने आई कि अनीता ने जिस व्यक्ति सुखबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है उसी सुखबीर ने कुछ समय पहले अनीता के पति श्री नाथ उर्फ टुंडा के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी और पोस्को एक्ट में केस दर्ज कराया था.
पुलिस के मुताबिक श्रीनाथ उर्फ टुंडा अपने खिलाफ दर्ज हुए पोस्को एक्ट के इस केस में समझौते के लिए सुखबीर पर दबाव बना रहा था. लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुआ तो उसने प्लानिंग के तहत अपनी पत्नी और भाई सुकेश के साथ मिलकर इस साजिश को रचा. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी श्रीनाथ और टुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दोनों आरोपी अनीता और सुकेश की तलाश की जा रही है.