ETV Bharat / state

फिरोजाबादः पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, तीन फरार - एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र

यूपी के फिरोजाबाद जिले में सोमवार को पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास तमंचा और लूटे हुए मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद के अलावा आसपास के जिलों में भी सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

etv bharat
गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:57 AM IST

फिरोजाबादः पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके तीन साथी फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए लुटेरे हाईवे और अन्य सड़कों पर चलने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. विरोध करने पर उन्हें गोली भी मार देते थे. इन लुटेरों ने फ़िरोज़ाबाद के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कुछ शातिर किस्म के बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और बनकट गांव की तरफ जा रहे हैं. जब इनकी घेराबंदी की गई तो इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया जबकि तीन बदमाश फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों में प्रेम कुमार थाना मटसेना क्षेत्र के सौरम गढ़ी का रहने वाला है. राजू फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगला भोला और तीसरा लालू आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला दयाली का रहने वाला है. पुलिस को इनके कब्जे से असलाह और लूटे हुए मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को टूंडला थाना क्षेत्र में मदाबली गांव के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर उसके साथ लूटपाट की थी. इन्हीं बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इसी तरह 21 जुलाई को नारखी थाना क्षेत्र में गांव गढ़ी भूपाल औऱ 24 जुलाई को शिकोहाबाद इलाके में लूट की जो घटनाएं हुई थीं, उनको भी इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है.

फिरोजाबादः पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके तीन साथी फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए लुटेरे हाईवे और अन्य सड़कों पर चलने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. विरोध करने पर उन्हें गोली भी मार देते थे. इन लुटेरों ने फ़िरोज़ाबाद के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कुछ शातिर किस्म के बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और बनकट गांव की तरफ जा रहे हैं. जब इनकी घेराबंदी की गई तो इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया जबकि तीन बदमाश फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों में प्रेम कुमार थाना मटसेना क्षेत्र के सौरम गढ़ी का रहने वाला है. राजू फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगला भोला और तीसरा लालू आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला दयाली का रहने वाला है. पुलिस को इनके कब्जे से असलाह और लूटे हुए मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को टूंडला थाना क्षेत्र में मदाबली गांव के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर उसके साथ लूटपाट की थी. इन्हीं बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इसी तरह 21 जुलाई को नारखी थाना क्षेत्र में गांव गढ़ी भूपाल औऱ 24 जुलाई को शिकोहाबाद इलाके में लूट की जो घटनाएं हुई थीं, उनको भी इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.