फिरोजाबाद : जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र में 28 नवंबर को दो महिलाओं कुसुमा और सुमन के शव मिले थे. पुलिस ने इस केस में सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. दरअसल, लाइनपार थाना क्षेत्र के संत नगर में 28 नवंबर को एक परिवार में देवरानी और जेठानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बताया जाता है कि दोनों महिलाएं आपस में चचेरी बहनें थी.
महज चार महीने पहले ही दोनों की एक साथ शादी हुई थी. मृतक महिलाओं के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस इस केस की छानबीन कर रही थी. पुलिस ने दोनों मृतक महिलाओं के पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सगे भाई हैं.
संत नगर निवासी विनीत की पत्नी का नाम कुसुमा और अंकित की पत्नी का नाम सुमन था. दोनों महिलाओं के शव उनके ही कमरे में 28 नवंबर को मिले थे. लाइनपार थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.
इसे पढ़ें- देवरानी-जेठानी का बंद कमरे में मिला शव, परिजनों ने बताई मौत की ये कहानी..