ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में राधाकिशन की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, नदी के किनारे मिला था शव

author img

By

Published : May 16, 2023, 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

टूंडला थाना क्षेत्र
टूंडला थाना क्षेत्र
रंजिश में योजनाबद्ध तरीके से की गई राधाकिशन की हत्या

फिरोजाबादः जिले में 9 मई को एक युवक की हत्या कर शव को यमुना नदी के किनारे फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का मंगलवार को खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. घटना के पीछे जो कारण निकल कर आया है, उसके मुताबिक पकड़े गए आरोपी यमुना के खादरों में जुए का अड्डा संचालित करते थे. युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी थी. इसी कारण पैदा हुई रंजिश की वजह से आरोपियों ने इस युवक की हत्या कर दी.

टूंडला पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह के मुताबिक, 9 मई को टूंडला थाना क्षेत्र के रूधऊ मुस्तकिल गांव के पास यमुना नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसके गले पर खिंचाव के निशान थे और उसका एक पैर भी पंपिंग सेट से बंधा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था और हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब मृतक की शिनाख्त आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव छिरवाई की ठार निवासी राधा किशन यादव पुत्र स्वर्गीय बनी सिंह के रूप में हुई.

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम छोटू यादव, सोनू यादव और सुरेंद्र सिंह हैं. आरोपी आगरा जनपद के ही अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में एक आरोपी जेके पुत्र देवेंद्र जो कि मृतक के ही गांव का ही रहने वाला है, वह फरार हो गया है. फरार आरोपी तलाश की जा रही है. सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे दो कारण निकल कर सामने आए हैं. एक कारण चकरोड को लेकर हुआ विवाद है और दूसरा कारण है कि अभियुक्त सोनू यादव और जेके यमुना के खादरों में फड़ लगाकर लोगों को जुआ खिलाने का कार्य करते थे, जिसकी सूचना राधाकिशन ने पुलिस को दी थी और जुआ बंद हो गया था. इससे आरोपी राधाकिशन से रंजिश मानने लगे थे. इसी रंजिश में उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से राधाकिशन की हत्या कर दी.

पढ़ेंः मेरठ में डबल मर्डर, गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या

रंजिश में योजनाबद्ध तरीके से की गई राधाकिशन की हत्या

फिरोजाबादः जिले में 9 मई को एक युवक की हत्या कर शव को यमुना नदी के किनारे फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का मंगलवार को खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. घटना के पीछे जो कारण निकल कर आया है, उसके मुताबिक पकड़े गए आरोपी यमुना के खादरों में जुए का अड्डा संचालित करते थे. युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी थी. इसी कारण पैदा हुई रंजिश की वजह से आरोपियों ने इस युवक की हत्या कर दी.

टूंडला पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह के मुताबिक, 9 मई को टूंडला थाना क्षेत्र के रूधऊ मुस्तकिल गांव के पास यमुना नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसके गले पर खिंचाव के निशान थे और उसका एक पैर भी पंपिंग सेट से बंधा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था और हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब मृतक की शिनाख्त आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव छिरवाई की ठार निवासी राधा किशन यादव पुत्र स्वर्गीय बनी सिंह के रूप में हुई.

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम छोटू यादव, सोनू यादव और सुरेंद्र सिंह हैं. आरोपी आगरा जनपद के ही अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में एक आरोपी जेके पुत्र देवेंद्र जो कि मृतक के ही गांव का ही रहने वाला है, वह फरार हो गया है. फरार आरोपी तलाश की जा रही है. सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे दो कारण निकल कर सामने आए हैं. एक कारण चकरोड को लेकर हुआ विवाद है और दूसरा कारण है कि अभियुक्त सोनू यादव और जेके यमुना के खादरों में फड़ लगाकर लोगों को जुआ खिलाने का कार्य करते थे, जिसकी सूचना राधाकिशन ने पुलिस को दी थी और जुआ बंद हो गया था. इससे आरोपी राधाकिशन से रंजिश मानने लगे थे. इसी रंजिश में उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से राधाकिशन की हत्या कर दी.

पढ़ेंः मेरठ में डबल मर्डर, गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.