फिरोजाबाद : पुलिस ने शनिवार को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से करीब पांच क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजे की कीमत करीब पचास लाख बताई जा रही है.
बता दें कि उड़ीसा प्रांत से तस्करी कर गांजा यूपी लाया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फिरोजाबाद पुलिस ने गांजे के साथ तस्कर को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुट गई है. बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्कर कासगंज जनपद का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सिरसागंज थाना पुलिस और एसओजी को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक ट्रक में अवैध गांजा आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने उखरेंड गांव पास से ट्रक की चेकिंग की तो उससे गांजा बरामद हुआ.
पुलिस के मुताबिक बरामद किया गया गांजा करीब चार क्विंटल 80 किलो है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 50 लाख है. एसपी देहात ने बताया कि ट्रक से सत्येंद्र नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त कासगंज जिले के डुकरिया गांव का रहने वाला है. बताया कि इसका एक साथी अनिल फरार हो गया है जो जनपद हाथरस जिले के सिकंदराराऊ का रहने वाला है.
एसपी देहात ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने बताया है कि वो उड़ीसा से गांजे की खेप लाते हैं और यूपी के कई शहरों में सप्लाई करते हैं. पूछताछ कर इस गोरख धंधे में शामिल लोगों व इनके कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है. इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप