फिरोजाबाद: जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया. एसएसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पकड़ा गया गिरोह कलुआ गैंग के नाम से जाना जाता है. ये लोग सुनारों की दुकान को अपना टारगेट बनाते थे.
नौ बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
शिकोहाबाद, फरिहा, खैरगढ़ पुलिस और एसओजी की बीती रात शिकोहाबाद इलाके के भूड़ा नहर पर नगला प्रभु के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई और पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में कुल नौ बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े थे. अभियुक्तों के पास से असलहा और लूटा हुआ सामान सहित नकदी बरामद हुई है.
सुनारों की दुकान पर करते थे चोरी
एसएसपी अजय कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बदमाशों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बदमाशों का सरगना सतीश उर्फ कलुआ है, इसलिए इस गैंग को कलुआ गैंग के नाम से जाना जाता है. इस गैंग के लोग कासगंज, हाथरस जनपद के रहने वाले हैं, जो सुनारों की दुकानों को अपना निशाना बनाते थे.
यह सामान हुआ बरामद
16 दिसम्बर को खैरगढ़, 19 दिसम्बर को शिकोहाबाद में और 24 दिसम्बर को फरिहा में सुनार की दुकान में हुई चोरी को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था. नौ बदमाशों के अलावा एक सुनार भी पकड़ा गया है, जो चोरी के समान को खरीदता था. बदमाशों के कब्जे से 45 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी के अलावा एक लाख आठ हजार रुपये नकद बरामद किए गए.