फिरोजाबाद: जिले के टूण्डला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले लापता एक बच्चा बुधवार को सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पास एक कुएं में मिला था. इस मामले में पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. 10 लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चे का अपहरण गांव ही सूरज नाम के युवक ने किया था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक अन्य अपहरणकर्ता का नाम भी सामने आया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
टूण्डला थाना क्षेत्र के चुल्हाबली गांव का 9 साल का रोहित सात फरवरी को लापता हो गया था. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को वह नहीं मिला. बुधवार को बनकट गांव के पास सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के समीप एक कुएं से बालक के रोने की आवाज सुनी. विभाग के चौकीदार सुजान सिंह ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में अपहरणकर्ता सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य अपहरणकर्ता श्यामवीर की तलाश की जा रही है.
बच्चे का अपहरण गांव के युवक सूरज ने किया था. उसमें श्यामवीर भी शामिल था. श्यामवीर ने ही फिरौती के लिए पत्र लिखा था. वह पत्र भी बरामद कर लिया गया है. सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस श्यामवीर की तलाश कर रही है.
-अजय कुमार, एसएसपी