ETV Bharat / state

जीजा-साले ने किडनैपिंग की झूठी रिपोर्ट लिखायी, पुलिस जांच में  खुली पोल - थाना एत्मादपुर क्षेत्र

फिरोजाबाद में किडनैपिंग की झूठी कहानी रचने वाले जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साले ने जीजा के किडनैपिंग को लेकर थाना नारखी में एफआईआर दर्ज कराया था.

kidnapping in Agra
kidnapping in Agra
author img

By

Published : May 25, 2023, 8:57 AM IST

फिरोजाबादः जिले के थाना नारखी पुलिस ने किडनैपिंग के झूठी कहानी का पर्दाफाश किया. पुलिस ने साजिश में शामिल जीजा-साले को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. पुलिस के अनुसार, कर्ज से बचने के लिए नारखी थाने में युवक ने अपने जीजा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस की जांच में मामला फर्जी पाया गया. कर्ज से बचने के लिए दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया.

नारखी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के गौंछ गांव के रहने वाले सोनू बघेल पुत्र प्रेम सिंह ने 20 मई को नारखी थाने में अपने जीजा अमित कुमार पुत्र छोटेलाल के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. अमित आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के नगला ज्ञान सिंह का रहने वाला है. सोनू की एफआईआर के मुताबिक अमित कुमार अपनी गाड़ी से 10 लाख रुपये लेकर गौंछ गांव आ रहा था, तभी रास्ते में नए बाईपास बेंदी पुल के नीचे दौलतपुर के पास बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.

नारखी थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में जब पुलिस ने जब सोनू से पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा. पुलिस की सख्ती के बाद सोनू ने बताया कि उसके जीजा ने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों से किसी काम के लिए 4 लाख रुपये कर्ज लिया था. कर्जदार पैसे चुकाने का दवाब डाल रहे थे. इससे बचने के लिए दोनों ने किडनैपिंग की झूठी कहानी तैयार की. थाना प्रभारी ने बताया कि अमित और सोनू को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः 2000 के नकली नोट लेकर बैंक पहुंचा सर्राफा कारोबारी का बेटा, FIR दर्ज

फिरोजाबादः जिले के थाना नारखी पुलिस ने किडनैपिंग के झूठी कहानी का पर्दाफाश किया. पुलिस ने साजिश में शामिल जीजा-साले को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. पुलिस के अनुसार, कर्ज से बचने के लिए नारखी थाने में युवक ने अपने जीजा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस की जांच में मामला फर्जी पाया गया. कर्ज से बचने के लिए दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया.

नारखी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के गौंछ गांव के रहने वाले सोनू बघेल पुत्र प्रेम सिंह ने 20 मई को नारखी थाने में अपने जीजा अमित कुमार पुत्र छोटेलाल के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. अमित आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के नगला ज्ञान सिंह का रहने वाला है. सोनू की एफआईआर के मुताबिक अमित कुमार अपनी गाड़ी से 10 लाख रुपये लेकर गौंछ गांव आ रहा था, तभी रास्ते में नए बाईपास बेंदी पुल के नीचे दौलतपुर के पास बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.

नारखी थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में जब पुलिस ने जब सोनू से पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा. पुलिस की सख्ती के बाद सोनू ने बताया कि उसके जीजा ने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों से किसी काम के लिए 4 लाख रुपये कर्ज लिया था. कर्जदार पैसे चुकाने का दवाब डाल रहे थे. इससे बचने के लिए दोनों ने किडनैपिंग की झूठी कहानी तैयार की. थाना प्रभारी ने बताया कि अमित और सोनू को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः 2000 के नकली नोट लेकर बैंक पहुंचा सर्राफा कारोबारी का बेटा, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.