फिरोजाबाद: जिले में आपराधिक मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बैंक ऑफ इंडिया की सिरसागंज शाखा का है. यहां कैश जमा करने आए एक व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपया चोरी हो गया. व्यक्ति थैले में रखकर रुपये लाया था. तभी किसी ने बैंक के अंदर ही थैला काटकर पैसा निकाल लिया. घटना के बाद से बैंक में हड़कंप मच गया. बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए, लेकिन किसने चोरी की इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
ऑनलाइन पेमेंट जमा करने आया था किसान
दरअसल, पीड़िता का नाम राम बहादुर पुत्र आसाराम निवासी ग्राम बाउथ थाना बलरई जनपद इटावा है, जोकि पेशे से किसान है. राम बहादुर को ऑनलाइन किसी को पेमेंट भेजना था, जिसके चलते वह सुनार के पास अपनी ज्वेलरी को गिरवी रख उससे मिली रकम को जमा कराने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की सिरसागंज शाखा में गया था. भीड़ भाड़ में किसी ने उसका थैला काट लिया और उसमें रखी डेढ़ लाख रुपए की नकदी पार कर दी.
ये भी पढ़ें- चार तस्कर गिरफ्तार, 52 किलो गांजा बरामद
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना से अंजान रामबहादुर जब काउंटर पर पहुंचा तो थैले को कटा देख और उसमें नकदी न देखकर सन्न रह गया. इस घटना के बाद पीड़ित रोने-बिलखने लगा. साथ ही मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों, पुलिस को भी दी. रामबहादुर की शिकायत पर बैंक अधिकारियों ने पुलिस के सामने सीसीटीवी फुटेज देखे. लेकिन इन फोटो में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं दिखा जो थैला काटता हुआ दिख रहा हो. इस संबंध में राम बहादुर ने सिरसागंज थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करा दी है.