फिरोजाबाद: जनपद की टूंडला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. कोरोना के चलते इस बार विधानसभा सीट पर बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. किसी भी बूथ पर एक हजार से ज्यादा मतदाताओं की संख्या नहीं होगी.
एसपी बघेल के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
यूपी में विधानसभा की जिन सात सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें टूंडला विधानसभा की एक सीट भी शामिल है. इस सीट पर 2017 में बीजेपी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल जीते थे, लेकिन बघेल अब आगरा से सांसद चुने गए हैं. इसके बाद से सीट खाली हो गई. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए तारीखों का एलान भी कर दिया है. आगामी तीन नवंबर को मतदान होगा.
558 बूथों पर होंगे वोट
जानकारी के मुताबिक, टूंडला विधानसभा क्षेत्र में अभी तक पोलिंग बूथों की संख्या 408 थी. जिले की मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी कार्मिक नेहा जैन ने बताया कि इस बार कोरोना के चलते 150 बूथों को बढ़ा दिया गया है. अब कुल 558 वोटिंग बूथ हो गए हैं. पहले एक बूथ पर 1400 वोटर आते थे, लेकिन अब एक हजार से ज्यादा वोटरों को आने की अनुमति नहीं होगी. बूथों की संख्या के अनुपात में कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.