फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार की सुबह एक दुकान के सामने किराना का समान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिससे 2 लोगों को गोली लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में जुट गई.
पुलिस के अनुसार रजावली थाना क्षेत्र के नगला बीच गांव निवासी अतुल गुप्ता और फूल चंद्र गुप्ता एक ही परिवार के सदस्य हैं. दोनों की नगला बीच बाजार में एक दूसरे की अगल-बगल में दुकान है. दोनों ने सुबह अपनी दुकानों को खोला तो सड़क पर सामान लगाने को लेकर दोनों विवाद हो गया. इस दौरान अतुल गुप्ता ने गुस्से में फूल चंद्र गुप्ता पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से फूल चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही फायरिंग में एक राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की घटना से नगला बीच बाजार में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि अतुल गुप्ता और फूलचंद गुप्ता एक ही परिवार के हैं. दोनों के बीच दुकान का सामान लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बीच अतुल गुप्ता ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में फूल चंद्र और एक राहगीर मुन्ने खां गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.