फिरोजाबादः फिरोजाबाद में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा खुद का नाम अमित बताकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाने और पांच साल तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. यह मामला 13 जून को सामने आया था. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के मुताबिक 13 जून को मैनपुरी जनपद के औछा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने उन्हें एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि लगभग पांच साल पहले मैनपुरी जनपद के ही रहने वाले एक युवक ने अपना नाम अमित बताकर उसके साथ दोस्ती की थी. उससे शादी का वादा कर वह उसे नोएडा ले गया. कुछ समय बाद वह उसे शिकोहाबाद ले आया जहां लिव इन रिलेशनशिप में वे दोनों रहने लगे. इस दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए.
युवती का आरोप था कि उसने जब अमित से शादी के लिए कहा तो उसने अपना वास्तविक नाम युसूफ बताते हुए कहा कि वह मुस्लिम धर्म से है. आरोप है कि युसूफ ने युवती से यह भी कहा कि पहले वह इस्लाम धर्म कबूल करे, उसके बाद ही वह शादी करेगा.एसपी देहात ने बताया कि युवती की शिकायत पर थाना शिकोहाबाद में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ेंः चंदौली में भीड़ के चलते 21 साउथ इंडियन की ट्रेन छूटी, रेलवे स्टाफ को बनाया बंधक, हंगामा