फिरोजाबाद: पार्षदों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया. साथ ही हंगामा करते हुए कार्यालय में ताला बंद कर दिया. कर्मचारियों का आरोप है कि कुछ पार्षद उन्हें काम नहीं करने दे रहें हैं और उनके साथ बदसलूकी कर रहें हैं.
निगम कर्माचारियों ने कहा कि निगम में जो मौजूदा हालात है. उसमे काम कर पाना संभव नहीं है. कर्मचारी नेता जेपी बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार शाम को कुछ पार्षद आए और बड़े बाबू से ट्यूबेल ऑपरेटर की फाइल छीन ले गए. इस दौरान पार्षदों ने उसने साथ बदसलूकी भी की.
निगम में कर्मचारियों के हंगामें की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जो वर्तमान परिस्थितियां है, उसमे बगैर सुरक्षा के काम कैसे होगा. कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से मांग की कि जिन लोगों ने बड़े बाबू के साथ बदसलूकी की है, उनके खिलाफ केस दर्ज कराया. नगर आयुक्त कर्मचारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया है.